सर्दियों में हमेशा साथ रखें 3 चीजें, बढ़ेगी इम्युनिटी और सेहत भी रहेगी चकाचक

1 hour ago

Last Updated:December 29, 2025, 23:15 IST

Winter Care Tips: सर्दियों का मौसम कई गंभीर बीमारियों को साथ लेकर आता है. वैसे तो इस मौसम में कई बीमारियों का जोखिम बढ़ता है. लेकिन, सर्दी-खांसी की शिकायतें ज्यादा होती हैं. खाने-पीने की आदतों में थोड़ा बदलाव आता है और कुछ भारी खाना भी खाया जाता है.

सर्दियों में हमेशा साथ रखें 3 चीजें, बढ़ेगी इम्युनिटी और सेहत भी रहेगी चकाचकसर्दियों में सेहतमंद रहने का आसान नुस्खा. (AI)

Winter Care Tips: सर्दियों का मौसम कई गंभीर बीमारियों को साथ लेकर आता है. वैसे तो इस मौसम में कई बीमारियों का जोखिम बढ़ता है. लेकिन, सर्दी-खांसी की शिकायतें ज्यादा होती हैं. खाने-पीने की आदतों में थोड़ा बदलाव आता है और कुछ भारी खाना भी खाया जाता है. गला ठीक रखने के लिए गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है. सर्दियों में रोज के खाने के अलावा शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ और पोषक चीजों की जरूरत होती है.

बता दें कि, शरीर को गर्म रखने और एनर्जी देने के लिए एक खास त्रिकूट बहुत फायदेमंद है. इस मौसम में हल्दी, गुड़ और काली मिर्च सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. वैज्ञानिकों ने भी इस त्रिकूट का अध्ययन किया है और इसके नतीजे काफी अहम हैं. अब सवाल है कि आखिर सर्दियों में कौन सी चीजें फायदेमंद हैं? आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-

सर्दियों में ये 3 चीजें सेहत के लिए फायदेमंद

हल्दी-काली मिर्च: हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे शरीर को गर्मी और एनर्जी मिलती है. काली मिर्च में पाइपरिन नाम का तत्व होता है, जो पाचन को मजबूत करता है और शरीर को गर्म रखता है.

गुड़: गुड़ में आयरन और दूसरे मिनरल्स भी होते हैं. इसलिए सर्दियों में पाचन और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ये तीनों चीजें बहुत जरूरी हैं. रोज के खाने में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. चाय या दूध में हल्दी और काली मिर्च डाल सकते हैं, खाने में गुड़ भी ले सकते हैं.

कैसे करें इन चीजों का सेवन

हल्दी, गुड़ और काली मिर्च डालकर बनाया गया गर्म पानी सर्दियों में बहुत फायदेमंद है. इसके लिए एक कप दूध या पानी गर्म करें, उसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च डालें, फिर उसमें गुड़ मिलाएं और गर्म-गर्म पिएं.

About the Author

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें

First Published :

December 29, 2025, 23:15 IST

homelifestyle

सर्दियों में हमेशा साथ रखें 3 चीजें, बढ़ेगी इम्युनिटी और सेहत भी रहेगी चकाचक

Read Full Article at Source