Last Updated:December 23, 2025, 19:46 IST
Araira News: सांसद खेल महोत्सव अररिया का आयोजन 22 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इसी क्रम में 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से नेताजी सुभाष स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं

सांसद खेल महोत्सव–2025 के दूसरे दिन खेल भावना, उत्साह और अनुशासन का शानदार नजारा देखने को मिला. नेताजी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां खिलाड़ियों ने दमखम और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, खेल भवन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली
इसके साथ ही स्कॉटिश स्कूल के प्लेग्राउंड में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा आज की गई, जिसे लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में खासा उत्साह रहा. विभिन्न स्कूलों की टीमों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया.
नेताजी सुभाष स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन
उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव अररिया का आयोजन 22 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इसी क्रम में 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से नेताजी सुभाष स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, जिससे आमजन में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा. सांसद खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।दूसरे दिन आयोजित मुकाबलों के बाद कई खेलों के परिणाम घोषित किए गए, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल बना रहा
वॉलीबॉल प्रतियोगिता– जूनियर वर्ग में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, अररिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मिथिला पब्लिक स्कूल, फारबिसगंज उपविजेता रहा है. सीनियर वर्ग में युवा क्लब बनगवा, अररिया विजेता बना तथा युवा क्लब संदलपुर, अररिया को उपविजेता घोषित किया गया
फुटबॉल (जूनियर वर्ग):फुटबॉल जूनियर वर्ग में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब, अररिया ने विजेता का खिताब हासिल किया. वहीं AMS ककुड़वा 11 की टीम उपविजेता रही. दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
बैडमिंटन (जूनियर वर्ग – बालक): इस वर्ग में शिखर उच्च विद्यालय, अररिया के प्रियांशु विजेता बने.कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के मनीष कुमार झा उपविजेता रहे, जबकि मोहिनी देवी स्कूल के मयंक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का मिली सफलता
बैडमिंटन (बालिका वर्ग)बालिका वर्ग में APS स्कूल की सानिया निगार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.महिला विद्यालय की आयुषी उपविजेता रहीं. संयुक्त तृतीय स्थान मोहिनी देवी स्कूल की आयुषी कुमारी एवं आइडियल पब्लिक स्कूल की नजीफा को मिला.अंडर-16 बालक वर्गइस वर्ग में AMS ककुड़वा, अररिया की टीम विजेता बनी. स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, अररिया को उपविजेता तथा AMS अररिया (RS) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंडर-16 बालिका वर्गप्लस टू एमजीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय, अररिया (RS) की टीम ने विजेता का खिताब जीता।गर्ल्स आइडियल एकेडमी, अररिया उपविजेता रही, जबकि प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.अंडर-16 बॉयज वर्गकेंद्रीय विद्यालय, अररिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए.
Location :
Araria,Araria,Bihar
First Published :
December 23, 2025, 19:46 IST

2 hours ago
