Last Updated:October 20, 2025, 06:51 IST
Gopalganj Crime News: गोपालगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक कैश, बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, पासबुक और लैपटॉप बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.

गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में कैश और साइबर फ्रॉड से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं. यह कार्रवाई थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव में की गई, जिसका नेतृत्व साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने किया. 17 अक्टूबर की देर रात की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक मकान से कुल 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये नकद जब्त किए. इसके अलावा बरामदगी के दौरान पुलिस ने मौके से 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, आधार कार्ड, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक कार भी कब्जे में ली है. पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
कविलासपुर में छापेमारी से मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 17 अक्टूबर की देर रात डीएसपी साइबर अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई. पुलिस टीम ने एक मकान में छिपाकर रखे गए रुपये और साइबर ठगी से जुड़ी सामग्रियों को जब्त किया. बरामद सामानों में 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक लक्ज़री कार शामिल है. मौके से पकड़े गए तीन संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
चाय की दुकान से साइबर ठगी तक
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर छापेमारी की गई, वह पहले चाय की दुकान चलाता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाता था और फिर कैश के रूप में लेनदेन करता था. पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग जुड़े हुए हैं जिनकी तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हुआ है जिसमें कई लोग जुड़े हो सकते हैं.
साइबर ठगी के नए नेटवर्क की खुली परतें
छापेमारी में बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक की जांच शुरू कर दी गई है. साइबर सेल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से फंड ट्रांजेक्शन की ट्रेसिंग कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि पैसा कहां से और किन खातों में आया. प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि गिरोह ने फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन ऑफर के नाम पर ठगी की थी. पुलिस अब यह भी जांच रही है कि क्या इन खातों का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर के साइबर नेटवर्क से जुड़ा था.
डीएसपी का बयानआगे और गिरफ्तारी की संभावना
डीएसपी अवंतिका ने कहा-“यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है. प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। अन्य जिलों की साइबर यूनिट से समन्वय कर हम पूरे नेटवर्क का खुलासा करेंगे”. पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े कई अन्य संदिग्धों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा सकती है.
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक गिरोह के खिलाफ नहीं, बल्कि उन तमाम साइबर अपराधियों को चेतावनी है जो गांवों-कस्बों में बैठकर लोगों को ठग रहे हैं. गोपालगंज की यह छापेमारी साइबर अपराध के खिलाफ बिहार पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है. यह मामला न केवल स्थानीय ठगी गिरोहों का भंडाफोड़ करेगा, बल्कि यह भी बताएगा कि कैसे छोटे कस्बों से बड़े स्तर पर साइबर क्राइम के नेटवर्क चलाए जा रहे हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
October 20, 2025, 06:51 IST