साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप जीतने का दम, ग्रीम स्मिथ को भरोसा, भारत के लिए कही ये बात

10 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 00:04 IST

T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत की घरेलू परिस्थितियों में उसकी ताकत और हुनर की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम ट्रॉफी जीतेगी. स्मिथ ने माना कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.

SA में T20 वर्ल्ड कप जीतने का दम, ग्रीम स्मिथ को भरोसा, भारत के लिए कही ये बातटी20 वर्ल्ड कप 2026 पर ग्रीम स्मिथ का बयान.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत की घरेलू परिस्थितियों में उसकी ताकत और हुनर की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम ट्रॉफी जीतेगी. स्मिथ ने माना कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था, लेकिन स्मिथ ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम एक अलग ही चुनौती है.

उन्होंने कहा कि भारत की टैलेंट को कभी कम नहीं आंक सकते. यह घरेलू वर्ल्ड कप है. भारतीय क्रिकेट में कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच बदलाव का दौर चल रहा है और देखना होगा कि यह बदलाव कैसा रहता है. एसए20 लीग के कमिश्नर स्मिथ ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि भारत की टैलेंट को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह घरेलू वर्ल्ड कप है. अगर भारत टॉप 4 में नहीं पहुंचा तो मुझे बहुत हैरानी होगी.

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि टीम वर्ल्ड कप में अच्छा खेलेगी. स्मिथ ने कहा कि टेस्ट सीरीज में जीत शानदार रही और टीम ने भारत में मजबूत खेल दिखाया. उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा और कोच शुकरी कोनराड की भी तारीफ की. स्मिथ ने यह भी कहा कि एसए20 लीग टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी का मौका देगा. उन्होंने कहा कि जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो चाहते हैं कि खिलाड़ी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलकर तैयार हों. एसए20 एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां खिलाड़ी लोकल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ दबाव में खेलना सीखते हैं.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 10, 2026, 00:04 IST

homecricket

SA में T20 वर्ल्ड कप जीतने का दम, ग्रीम स्मिथ को भरोसा, भारत के लिए कही ये बात

Read Full Article at Source