सावधान! सोशल मीडिया पर शरू हो गया 'डिजिटल गश्त, 2 लड़के पहुंच गए हवालात में

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 18:59 IST

Digital Patrollingi in Social Media: दिल्ली पुलिस अब अपराधियों का पीछा केवल गलियों में नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की रील्स में भी कर रही है. उत्तर-पूर्वी जिले के वेलकम थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले एक किशोर और उसके साथी रहमान को गिरफ्तार किया है. एक फोटो ने पुलिस को आरोपी के घर तक पहुंचा दिया और मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई. अगर आप भी सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि पुलिस की साइबर सेल की पैनी नजर आपके हर स्टेटस पर है.

सावधान! सोशल मीडिया पर शरू हो गया 'डिजिटल गश्त, 2 लड़के पहुंच गए हवालात मेंसोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की कड़ी नजर

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के आने के बाद युवाओं में रौब झाड़ने और दबंगई दिखाने का गजब का शौक चढ़ा है. खासकर बड़े शहरों के लड़कों ने तो रिकॉर्ड कायम कर दिया है. लेकिन युवाओं के भीतर पनप रहा यह शौक अब सलाखों के पीछे भी पहुंचा रहा है. डिजिटल इंडिया के दौर में दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कार्यप्रणाली को हाईटेक कर लिया है. अब अपराधी पुलिस की नजरों से बचकर भाग सकते हैं, लेकिन अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी से नहीं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाने की टीम ने एक ऐसी ही कार्रवाई करते हुए 16 साल और 19 साल के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी का आधार बना महज एक ‘इंस्टाग्राम स्टेटस’, जिसमें आरोपी एक पिस्तौल के साथ अपनी फोटो फ्लॉन्ट कर रहा था.

सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल गश्त’ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और स्थानीय थानों की टीमें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘डिजिटल गश्त’ कर रही हैं. 23 और 24 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात को वेलकम थाने के हेड कांस्टेबल अजय और हेड कांस्टेबल गौरव अपनी रूटीन गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें एक खुफिया जानकारी मिली कि इलाके के एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो स्टेटस के तौर पर लगाई है, जिसमें वह हाथ में अवैध पिस्तौल लेकर रौब झाड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल गश्त’ शुरू

पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई और उस इंस्टाग्राम आईडी के जरिए संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश शुरू की. कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस की टीम जेएमसी (JMC) इलाके में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर तक पहुंच गई. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम पर फोटो में दिख रही पिस्तौल असली है और उसने यह फोटो केवल अपने दोस्तों के बीच ‘टशन’ दिखाने के लिए डाली थी.

दिल्ली पुलिस ने कैसी की गिरफ्तारी?

रहमान की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह पिस्तौल उसकी नहीं है, बल्कि उसके एक साथी रहमान की है. किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने यमुना विहार इलाके में छापेमारी की और 19 वर्षीय रहमान, पुत्र अब्दुल सत्तार को दबोच लिया. रहमान के पास से वही सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुई, जो इंस्टाग्राम स्टेटस वाली फोटो में दिखाई दे रही थी. पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 661/25 दर्ज कर ली है.

‘रील माफिया’ पर पुलिस का कड़ा प्रहार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना न केवल गैर-कानूनी है, बल्कि यह समाज में भय का माहौल भी पैदा करता है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर संदिग्ध प्रोफाइल और स्टेटस की लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं. ‘रील’ बनाने के चक्कर में या ‘फॉलोअर्स’ बढ़ाने के लिए अवैध हथियारों का सहारा लेने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

युवाओं के लिए चेतावनी यह मामला उन युवाओं के लिए एक बड़ा सबक है जो इंटरनेट पर खुद को ‘गैंगस्टर’ के तौर पर पेश करना पसंद करते हैं. पुलिस का कहना है कि एक बार आपराधिक रिकॉर्ड बन जाने के बाद इन युवाओं का करियर और भविष्य पूरी तरह बर्बाद हो जाता है. गिरफ्तार किया गया रहमान महज 19 साल का है, और इतनी कम उम्र में उस पर आर्म्स एक्ट जैसा गंभीर मुकदमा दर्ज हो गया है.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 18:59 IST

homecrime

सावधान! सोशल मीडिया पर शरू हो गया 'डिजिटल गश्त, 2 लड़के पहुंच गए हवालात में

Read Full Article at Source