'सिंधु पर बांध बना तो करेंगे हमला' पाक की फिर गीदड़ भभकी, बोला- उकसा रहा भारत

14 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 17:12 IST

India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सिंधु जल संधि पर भारत को धमकी दी. भारत ने आसिफ का X अकाउंट ब्लॉक किया.

'सिंधु पर बांध बना तो करेंगे हमला' पाक की फिर गीदड़ भभकी, बोला- उकसा रहा भारत

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को खुली धमकी दी है. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ापाक रक्षा मंत्री ने भारत को धमकी दीभारत ने ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट ब्लॉक किया

इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस नरसंहार में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी. तनाव के बीच पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई भी बांध बनाया या सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान हमला कर देगा.

जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सिंधु नदी पर किसी भी तरह का निर्माण ‘भारतीय हमला’ माना जाएगा. भारत ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर सिंधु जल संधि को रोकने का संकेत दिया है. इस हमले में ज्यादातर पर्यटक समेत 26 लोग मारे गए थे.

पढ़ें- पहलगाम नरसंहार: पाक का नापाक ‘चीन कनेक्शन’ बेनकाब, NIA के हाथ लगा अहम सुराग!

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को क्या डर?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर वे कोई निर्माण करते हैं तो हम उस पर हमला करेंगे. हमला सिर्फ तोप या गोली से नहीं होता, इसके कई रूप होते हैं. उनमें से एक रूप पानी रोकना या मोड़ना भी है. इससे भूख और प्यास से मौतें हो सकती हैं.”

आसिफ ने साफ कहा, “अगर वे कोई निर्माण करते हैं तो पाकिस्तान उस ढांचे को तबाह कर देगा.” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पाकिस्तान सभी उपलब्ध मंचों पर बात करेगा, जिसकी शुरुआत सिंधु जल संधि से हो रही है. उन्होंने कहा, “हम इस मामले को आगे बढ़ाएंगे.

भारत पर उकसाने का लगाया आरोप
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि भारत के लिए इस संधि को तोड़ना आसान नहीं होगा और पाकिस्तान सभी जरूरी लोगों से बात करेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “राजनीतिक फायदे के लिए नाटक करने” का आरोप लगाया और भारत पर लगातार उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद सिर्फ जवाबी कार्रवाई करेगा.

ख्वाजा आसिफ बार-बार भारत को दे रहे धमकी
यह दूसरी बार है जब ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर धमकी दी है. पिछले हफ्ते उन्होंने चेतावनी दी थी कि भारत की हरकतें दोनों परमाणु हथियार वाले देशों के बीच “पूरी तरह से युद्ध” करा सकती हैं. उन्होंने कहा था कि दुनिया को इन दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना से “चिंतित” होना चाहिए.

आसिफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच “हर स्थिति के लिए तैयार” है. उन्होंने कहा था, “हम भारत की हर हरकत का जवाब सोच-समझकर देंगे. अगर कोई बड़ा हमला या कुछ और होता है, तो जाहिर है कि पूरी तरह से युद्ध होगा.”

भारत ने ख्वाजा के X अकाउंट को देश में किया ब्लॉक
इस हफ्ते की शुरुआत में भारत सरकार ने ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया था. इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. बुधवार को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारार ने दावा किया था कि इस्लामाबाद के पास अगले 24-36 घंटों में भारत के सैन्य हमले के “पुख्ता सबूत” हैं.

तारार ने 30 अप्रैल को एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान के पास भरोसेमंद खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में शामिल होने के झूठे आरोपों के आधार पर अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है.” उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और उसने हर तरह की हिंसा की निंदा की है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'सिंधु पर बांध बना तो करेंगे हमला' पाक की फिर गीदड़ भभकी, बोला- उकसा रहा भारत

Read Full Article at Source