सिब्‍बल ने बुलाया, पूर्व CJI से लेकर बड़े-बड़े राजनेता तक सब चले आए, मकसद खास

1 hour ago

Last Updated:November 15, 2025, 23:04 IST

Kapil Sibal:पूर्व कानून मंत्री और राज्‍यसभा सांसद कपिल सिब्बल के एक बुलावे पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वाइफ गुरशरण कौर से लेकर पूर्व सीजेआई यूयू ललित तक नजर आए. मौका था कपिल सिब्‍बल के यूट्यूब शो ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के 100 एपिसोड पूरे होने का. इस दौरान उन्‍होंने सूचना और डेटा सभ्यता पर अपने विचार रखे.

पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्‍बल ने अपने ऑनलाइन शो ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के 100 एपिसोड पूरे होने के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान फिल्‍म जगत से लेकर राजनीति और कानून के क्षेत्र के दिग्‍गज पहुंचे और अपनी बात रखी.

कपिल सिब्‍बल के शो के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह की गेस्‍ट गैलरी में मनमोहन सिंह की पत्नी, पूर्व सीजेआई उदय उमेश ललित, फिल्‍म निर्माता निदेशक महेश भट्ट, शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुवेर्दी, अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल व पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद नजर आए.

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने इस दौरान कहा कि सूचना सभ्यता की प्रगति का मूल आधार है और प्रासंगिक डेटा की उपलब्धता का अभाव एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है. वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने यह भी कहा कि सत्ता में जो भी सरकार हो, उसके लिए विश्वसनीय डेटा देना जरूरी है.

उन्होंने अपने ऑनलाइन शो ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के 100 एपिसोड पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सूचना के अभाव में संवाद नहीं होता, सूचना के अभाव में प्रगति नहीं होती. सूचना सभ्यता की प्रगति का मूल आधार है.’’

उनका कहना था, ‘‘दुर्भाग्य से जो लोग सूचना को रोकते हैं, वे अपने भविष्य के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं. आपके पास डेटा की उपलब्धता होनी चाहिए, आपको उस डेटा को समझने में सक्षम होना चाहिए, और आपको उस डेटा का प्रसार करना चाहिए. समाधान के लिए ये तीन कदम महत्वपूर्ण हैं.’’

सिब्बल ने कहा, ‘‘अगर आपके पास डेटा नहीं है, तो आप उस डेटा का आकलन कैसे करेंगे? अगर आपके पास डेटा नहीं है, तो आप उस डेटा का प्रसार कैसे करेंगे? आप समाधान कैसे पाएंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे सामने सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. अगर लोग प्रासंगिक डेटा साझा नहीं करते हैं, तो हम कभी भी समाधान नहीं खोज पाएंगे.’’

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 15, 2025, 23:04 IST

homenation

सिब्‍बल ने बुलाया, पूर्व CJI से लेकर बड़े-बड़े राजनेता तक सब चले आए, मकसद खास

Read Full Article at Source