सिम बॉक्स की आड़ में बड़ी साजिश, ओड़िशा के बाद रांची से बांग्लादेश के तार

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

Ranchi News: सिम बॉक्स की आड़ में कैसी साजिश, ओड़िशा के बाद रांची से भी जुड़े बांग्लादेश के तार

सिम बॉक्स के साथ पकड़े गए आरोपी राजू मंडल  को अपने साथ ले जाती रांची पुलिस. सिम बॉक्स के साथ पकड़े गए आरोपी राजू मंडल को अपने साथ ले जाती रांची पुलिस.

हाइलाइट्स

ओड़िशा के बाद साजिश वाले सिम बॉक्स का झारखंड कनेक्शन. झारखंड की राजधानी रांची से भी जुड़े बांग्लादेश की साजिश के सूत्र.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मौलान आजाद कॉलोनी में रांची और उड़ीसा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 5 सिम बॉक्स बरामद हुए. जांच में ये बातें सामने आईं कि इन सिम बॉक्स को बांग्लादेश के ही असदुर जमां बांग्लादेश से लेकर रांची और ओड़िशा पहुंचा था. सिम बॉक्स को पहले ओड़िशा और उसके बाद रांची में भी इंस्टॉल किया था. इस सिम बॉक्स को बड़े ही शातिराना अंदाज में मौलाना आजाद कॉलोनी में लगाया गया था. मौलाना आजाद कॉलोनी की तंग गलियां और भूल भुलैया तो है ही वहीं बस स्टैंड के भी नजदीक है. यहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का रांची आना और जाना होता है. ऐसे में सिम बॉक्स के जरिए कॉल को ट्रेस करना भी एक बड़ी टेढ़ी खीर है.

मामले की जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट राहुल कुमार ने बताया कि सिम बॉक्स का मैन्युफैक्चरिंग बहुतायत में चाइना करता है, लेकिन इसे बांग्लादेश और पाकिस्तान लाकर अवैध तरीके से भारत भेजा जा रहा है. ऐसे में ये न सिर्फ आर्थिक तौर पर बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. बता दें कि सिम बॉक्स में कई सिम एक साथ लगे रहते हैं और किसी कॉल का नेचर बदलने में ये कारगर होता है. वहीं इसका बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आया है जो एक सुरक्षा के लिए बड़ा थ्रेट है.

Ranchi news

रांची पुलिस ने सिम बॉक्स को बरामद कर अपने कब्जे में लिया.

बांग्लादेश कनेक्शन की पड़ताल में ओडिशा पुलिस जुटी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों से सम्पर्क करने के सम्बन्ध में कहीं इन सिम बॉक्सेस का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा था, ये भी जांच का विषय है. वहीं, सिम बॉक्स का इस्तेमाल कॉल ट्रांसफर के लिए महज हो रहा था या फिर इसके पीछे कोई और साजिश भी चल रही थी सुरक्षा एजेंसियों के लिए फिलहाल ये जांच का विषय है. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली और नामकुम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में वर्ष 2018 के दिसम्बर में सिम बॉक्स की बरामदगी हुई थी. इन सिम बॉक्स का इस्तेमाल एक काल सेंटर के रूप में किया जा रहा था.

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल इस मामले के रांची कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. इसके जो भी कानूनी पहलू हैं उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, मामले की जांच के बाद क्या कुछ तथ्य सामने आते हैं, ये देखना होगा क्योंकि सिम बॉक्स का इंटरनेशल कनेक्शन हर किसी को सकते में डाल रहा है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 19:37 IST

Read Full Article at Source