Last Updated:September 28, 2025, 12:23 IST
Pali News: पाली जिले के छोटे से गांव से आए प्रेमनाथ ने गाड़ियों के डेंट को मिनटों में सस्ते जुगाड़ और दो खास औजारों की मदद से ठीक कर बड़े शहरों में भी नाम कमाया है. बचपन से ही माता-पिता की ट्रेनिंग से यह हुनर उन्होंने सीखा. प्रेमनाथ का कहना है कि गाड़ियों को सर्विस सेंटर में ले जाने पर हजारों रुपए खर्च होते हैं, जबकि वे कम चार्ज में मिनटों में डेंट ठीक कर देते हैं. अब तक प्रेमनाथ ने 500 से अधिक गाड़ियाँ ठीक कर चुकी हैं.
पाली: राजस्थान के पाली जिले से एक ऐसे युवा की कहानी सामने आई है, जिसने अपने अनोखे और सस्ते ‘जुगाड़’ से बड़े-बड़े इंजीनियरों को भी हैरत में डाल दिया है. इस युवा का नाम प्रेमनाथ है, जो कम खर्च और कम समय में गाड़ियों के डेंट और डैमेज को ठीक करने में माहिर हैं. उनका यह हुनर न केवल लोगों के पैसे बचा रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि गांव की पारंपरिक सीख और कला आज भी कितनी कारगर हो सकती है.
प्रेमनाथ का कहना है कि उन्होंने यह हुनर अपने माता-पिता से बचपन में ही सीखा था. उनकी खास टेक्नीक में कोयला और दो विशेष औजारों का इस्तेमाल होता है, जिसकी मदद से वे मिनटों में ही गाड़ियों के डेंट को गायब कर देते हैं. इस अनोखे जुगाड़ का असर यह हुआ कि प्रेमनाथ ने कम समय में ही अपनी कला को इतना निखार लिया कि अब वे बड़े शहरों तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
प्रेमनाथ बताते हैं कि गाड़ियों के छोटे-मोटे डेंट ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि वे उसी काम को बहुत कम चार्ज में कर देते हैं. उनका दावा है कि किसी भी तरह का डेंट या क्रैक हो, उसे वे मिनटों में ठीक कर सकते हैं और अपने काम की पूरी गारंटी भी देते हैं.
500 से अधिक गाड़ियों का सफल इलाज
अपने 7 साल के अनुभव में प्रेमनाथ अब तक 500 से अधिक गाड़ियां ठीक कर चुके हैं. उनके काम की गुणवत्ता और तेजी को देखकर बड़े शहरों के इंजीनियर भी हैरान हैं. प्रेमनाथ जैसे युवा यह दिखाते हैं कि गांव की सीख और हुनर शहरों में भी कमाल कर सकते हैं और यह रोजगार का एक बेहतरीन जरिया भी बन सकता है. उनका यह अनोखा हुनर लोगों के लिए समय और पैसे बचाने का एक भरोसेमंद समाधान साबित हुआ है.
प्रेमनाथ की कहानी यह संदेश देती है कि हुनर किसी बड़े संस्थान का मोहताज नहीं होता, बल्कि उसे कहीं भी सीखा और निखारा जा सकता है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
September 28, 2025, 12:23 IST