सुहागरात को बेकरार दूल्हा, कमरे में दुल्हन, अंदर का नजारा देखते ही हुआ बेहोश

7 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 12:00 IST

Jalgaon Crime: शादी का सीजन चल रहा था. देश में लाखों युवक शादी के बंधन में बंधे. मगर महाराष्ट्र के जलगांव के युवक शादी करके दांपत्य जीवन की मीठे सपनों में खोया था. तभी उसके साथ जो हुआ पूरा परिवार सदमें में है. ...और पढ़ें

सुहागरात को बेकरार दूल्हा, कमरे में दुल्हन, अंदर का नजारा देखते ही हुआ बेहोश

कांडी दुल्हन, बेबस दूल्हा.

Jalgaon Crime:  शादी और उसके बाद के जीवन हर युवाओं के मन में गुदगुदी करती है. सभी शादी के बाद खुशहाल जीवन जीने की कल्पना करते हैं. लोग शादी के पहले और बाद कई तरह भविष्य की प्लानिंग में लग जाते हैं. मगर, कभी-कभी ये मीठे सपने काफी दर्द दे जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के जलगांव के एक युवक के साथ. शादी के बाद सुहागरात के काफी उत्सुक था. आधी रात को जैसे ही अपनी दुल्हन से मिलने और सुहागरात मनाने के लिए कमरे में पहुंचा, दुल्हन नहीं दिखी. इधर खूब खोजा दुल्हन नहीं मिली, भागा-भागा पुलिस के पहुंचा तब जाकर सबकुछ सामने आया.

दरअसल, जलगांव में एक युवक को एजेंट के जरिए शादी कराना काफी महंगा पड़ गया. शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. यह घटना जलगांव की है. युवक को कुल 2 लाख 44 हजार रुपए का चूना लगा है. दुल्हन के फरार होने के बाद दूल्हे ने एजेंट और दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

लड़के की शादी जलगांव में एक एजेंट के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रुपये में तय हुई थी. शादी में युवक की मां ने दुल्हन को मंगलसूत्र, झुमके और सोने की बालियां जैसे आभूषण उपहार में दिए. दोनों ने धूमधाम से शादी की, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. दुल्हन और एजेंट ने मिलकर दूल्हे के परिवार से 2 लाख 44 हजार रुपए की ठगी की. 13 मार्च को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दुल्हन, एजेंट और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

युवक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा, तो पत्नी गायब थी. मैंने खोजना शुरू किया.वह घर पर नहीं थी. फिर देखा कि पैसे और गहने भी गायब हैं. तब उसे अपनी लुटेरी दुल्हन पर शक हुआ. उसे लगने लगा कि उसकी पत्नी पैसे और गहने लेकर भाग गई है. फिर थाने पहुंच कर केस दर्ज कराया.

Location :

Jalgaon,Maharashtra

First Published :

March 17, 2025, 12:00 IST

homenation

सुहागरात को बेकरार दूल्हा, कमरे में दुल्हन, अंदर का नजारा देखते ही हुआ बेहोश

Read Full Article at Source