पाकिस्तान के कराची के पास क्राइम सीन यूनिट (CSU) ने उस मलबे की जांच की, जिसे ड्रोन का हिस्सा बताया जा रहा था।
भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को संघर्ष बढ़ गया। पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराईं।
इधर, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने वाले भारत के 29 ड्रोन मार गिराए हैं। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कराची और लाहौर जैसे शहरों को निशाना बनाया। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
वहीं, गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे, ताकि भारत की ओर से क्रिकेट स्टेडियमों पर संभावित हमलों से बचा जा सके।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
जिस हार्पी ड्रोन से हमला किया, उसके बारे में जानिए...
पाकिस्तान में भारत की स्ट्राइक के बाद जारी घटनाक्रम को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
लाइव अपडेट्स
पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच UAE शिफ्ट किए गए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) X के बाकी बचे मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे, ताकि भारत की ओर से क्रिकेट स्टेडियमों पर संभावित हमलों से बचा जा सके।
PCB की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, लेकिन भारत ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक कदम उठाते हुए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया, इसके बाद हमें ये फैसला लेना पड़ा, ताकि हमारे घरेलू और विदेशी खिलाड़ी, भारत की तरफ से किसी भी लापरवाह हमले से सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान सुपर लीग को बाधित करने के इरादे से की गई थी।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा- स्थिति और बिगड़ेगी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अल जजीरा से बात करते हुए कहा है कि भारत की कार्रवाइयों की वजह से हालात और खराब होते जाएंगे।
उन्होंने कहा, 'अब मुझे कोई शक नहीं है कि स्थिति और बिगड़ने वाली है, क्योंकि भारत लगातार जमीन पर और आज पूरे पाकिस्तान में ड्रोन भेजकर हम पर हमला कर रही है।'
ख्वाजा आसिफ ने बताया, 'इससे पहले भी उन्होंने करीब 78 फाइटर जेट से हमला किया था, जिनमें से हमारी एयरफोर्स ने 5 जेट गिरा दिए। ये सब पिछले 3-4 दिनों से चल रहा है।'
उन्होंने कहा, 'हम हालात को शांत करना चाहते हैं, लेकिन भारत की लगातार हमले हमें जवाब देने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसा साफ दिख रहा है कि यह टकराव और बढ़ेगा। यह झड़पें भारत-पाकिस्तान के बीच LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा दोनों जगह हो सकती हैं।'
अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- भारत-पाक के बीच तनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो, लेकिन यह मामला बुनियादी रूप से हमारा नहीं है।
Fox News को दिए इंटरव्यू में वेंस ने कहा, 'हम जो कर सकते हैं वो सिर्फ इतना है कि इन दोनों पक्षों को थोड़ी शांति बनाए रखने के लिए कहें, लेकिन हम ऐसे युद्ध के बीच में नहीं कूदेंगे जिसका अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं है और जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं हो सकता।'
X ने कहा- भारत सरकार ने 8000 अकाउंट्स ब्लॉक करने का आदेश दिया
X ने कहा है कि भारत सरकार ने देश में 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। ये आदेश न मानने पर कंपनी पर भारी जुर्माना और भारत में कंपनी के कर्मचारियों को जेल तक की सजा हो सकती है।
भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों और X के कुछ प्रमुख यूजर्स के अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक करने की मांग की है। X ने कहा है कि ज्यादातर मामलों में भारत सरकार ने यह नहीं बताया कि किस अकाउंट की कौन सी पोस्ट भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती है। कई अकाउंट्स के मामले में तो कोई ठोस सबूत या वजह भी साझा नहीं की गई।
कंपनी ने कहा, 'हम भारत में इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, लेकिन हम भारत सरकार की इन मांगों से सहमत नहीं हैं। पूरे अकाउंट को ब्लॉक करना न सिर्फ जरूरत से ज्यादा सख्त है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन भी है। यह मौजूदा और भविष्य की सामग्री दोनों पर सेंसरशिप थोपता है।'
PAK मंत्री बोले- भारत फाइटर जेट्स गिराने के सबूत दे
पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत अपने दावे को सही साबित करने के लिए पाकिस्तान के गिराए गए फाइटर जेट्स और पकड़े गए पायलट का सबूत दे। मैं 100 फीसदी इस दावे से इनकार करता हूं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले का दावा खारिज किया
पाकिस्तान ने आज रात भारत के पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर में हमले करने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद, राजनीतिक मकसद से प्रेरित और पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए चलाए जा रहे एक गैर-जिम्मेदाराना प्रोपेगैंडा का हिस्सा हैं।’
‘पाकिस्तान पर बिना किसी ठोस जांच के बार-बार आरोप लगाना एक जानबूझकर अपनाई गई रणनीति को दर्शाता है, जिसका मकसद हमले का झूठा बहाना बनाना और क्षेत्र को और अस्थिर करना है।’
मंत्रालय ने चेतावनी दी, ‘इस तरह की हरकतें न सिर्फ क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि किस तरह गलत सूचना का इस्तेमाल राजनीतिक और सैन्य फायदे के लिए किया जा रहा है।’
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि अगर किसी झूठे बहाने से हालात बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो पाकिस्तान पूरी ताकत और संकल्प के साथ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा।
PAK सेना बोली- हमारे हमले की गूंज हर जगह सुनाई देगी
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि जब पाकिस्तान अपने चुने गए वक्त और जगह से भारत पर हमला करेगा तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा। हर जगह इसकी गूंज सुनाई देगी।
पाकिस्तान में 15 जगहों को निशाना बनाने के भारतीय दावे का खंडन करते हुए चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को ड्रामा और सिनेमा से हटकर हकीकत की दुनिया का रुख करना चाहिए।
उन्होंने कहा- 21वीं सदी में हर मिसाइल अपना डिजिटल प्रूफ और सिग्नेचर छोड़ती है। आप अपनी मर्जी से कोई भी कहानी नहीं गढ़ सकते।
PAK डिप्टी PM का दावा- भारत ने 80 विमानों से हमला किया
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने दावा किया है कि पिछले 36 घंटे में भारत के 80 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान पर हमला किया है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। डार ने कहा कि पाकिस्तान कूटनीतिक समाधान चाहता है लेकिन आक्रामकता का जवाब देने में वह संकोच नहीं करेगा।
भारत ने इजराइली पत्रकार की हत्या में शामिल आतंकी को मार गिराया
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया। अब्दुल रऊफ 2002 में इजराइली पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या करने वाले अल-कायदा से जुड़े आतंकियों में शामिल था। डेनियल पर्ल वाल स्ट्रीट जर्नल के साउथ एशिया ब्यूरो के हेड थे। अलकायदा के आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।

इजराइली पत्रकार डेनियल पर्ल की 2002 में हत्या कर दी गई थी।
पाकिस्तानी सेना का भारत में ड्रोन हमला करने से इनकार
अल जजीरा ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों ने उससे कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय कश्मीर में कोई ड्रोन हमला नहीं किया है। भारत लगातार झूठ फैला रहा है।
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तान ने कल रात या आज कोई हमला नहीं किया है।
पाकिस्तान का दावा- चीनी लड़ाकू विमान से दो भारतीय फाइटर जेट्स गिराए

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने कम से कम दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया है। इसमें एक राफेल भी है। अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स से बताया कि पाकिस्तान ने चीन में बने J-10 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया।
J-10 एक सिंगल-इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसे चीन की नौसेना इस्तेमाल करती है। पहली बार इसे 1998 में उपयोग में लाया गया। पाकिस्तान ने 2022 में इसे खरीदा था।
पाकिस्तान के पास 20 J-10 फाइटर जेट्स हैं। यह 100 किमी तक एक साथ 10 टारगेट्स को ट्रैक कर सकती है। राफेल की तुलना में यह कमजोर है।
लश्कर के आतंकी ने जनाजे की नमाज पढ़ाई, कई आर्मी अफसर मौजूद थे
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और UN की ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ ने बुधवार को भारतीय एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का नमाज ए जनाजा पढ़ाया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के कई अफसर उसके साथ दिखाई दिए।

अब्दुल रऊफ को 2010 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था।
पाकिस्तान ने 40-50 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा किया
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने LoC पर 40 से 50 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। तरार ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आत्मरक्षा के अधिकार के तहत जवाबी कार्रवाई का अधिकार है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन हमला
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के परिसर में ड्रोन हमला हुआ। इसमें फूड वेंडर को नुकसान पहुंचा। दो लोग भी घायल हुए हैं।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच चल रहे हैं। कल भारत के एयर स्ट्राइक के बाद PSL का एक मैच रद्द कर दिया गया था।
पाकिस्तान का आरोप- भारत ने हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया है। इसके साथ ही आसपास की बस्तियों में रह रहे नागरिकों को भी मारने की कोशिश की है।
यह गोलीबारी आधी रात से सुबह 7 बजे तक चली। पड़ोसी देश ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है। हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के चेयरमैन ने कहा कि उनकी तकनीकी टीमें फिलहाल नुकसान का आकलन कर रही हैं।
भारत ने पाकिस्तान के 3 शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। भारत ने इन्हें तबाह करने में हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है।
पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की धमकी- भारतीय सैन्य ठिकाने निशाने पर
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेंगे, नागरिक ठिकानों पर नहीं। आसिफ ने कहा कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा। वह टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे।
आसिफ ने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के दावे पर बेतुका बयान दिया। बुधवार को CNN के एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है।
ख्वाजा आसिफ से पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अपने दावे को सच साबित करने के लिए कोई सबूत है, तो उन्होंने कहा कि यह सब इंडियन सोशल मीडिया पर भी चल रहा है कि प्लेन का मलबा उनके इलाके में गिरा है।
पाकिस्तान ने कई बार दावा किया है कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमान और एक ड्रोन को मार गिराया है। भारत ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तानी PM बोले- भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ बुधवार को संसद में भाषण देने के बाद टीवी पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया है।
पाकिस्तानी PM ने चेतावनी देते हुए कहा, "भारत को खून के हर कतरे की कीमत चुकानी होगी। हमने साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे जोरदार जवाब देना है।"
PM शरीफ ने पाकिस्तान की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी और बलिदान पर गर्व करता है। शरीफ ने 2 बार देश को संबोधित किया। पहली बार उन्होंने संसद में अपना संबोधन दिया। इसके बाद उन्होंने टीवी पर जनता को संबोधित किया।

लाहौर में टीवी पर PM शहबाज शरीफ का संबोधन सुनते लोग।
पाकिस्तान में ड्रोन गिरने से मौत
जियो न्यूज के मुताबिक LoC के पास पाकिस्तान के सिंध इलाके में खेंजू में ड्रोन के गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि उसका पिता घायल है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिता को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
खेंजू के एक पुलिस अधिकारारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घटना की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में लाहौर, चकवाल, सियालकोट जैसे इलाकों में ड्रोन उड़ रहे हैं।

रावलपिंडी से सटे चकवाल इलाके में एक ड्रोन का मलबा भी मिला है। फुटेज सोशल मीडिया से ली गई है।

ड्रोन का मलबा।
पाक रक्षा मंत्री बोले- नागरिकों पर नहीं, सैन्य ठिकानों पर हमले करेंगे
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा, नागरिक ठिकानों पर नहीं।
आसिफ ने कहा कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा। वह टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान जंग से बचना चाहता है, लेकिन अगर यह थोप दिया गया, तो वे पूरी तरह से तैयार हैं।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान जंग शुरू नहीं करेगा लेकिन अगर उन पर हमला हुआ तो वे जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है तो पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तानी PM बोले- बदला लेंगे
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया।
उन्होंने दावा किया कि इन पांच विमानों में 3 राफेल हैं। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान दुश्मन के विमानों को समंदर में गिराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान की तीनों सेनाएं कई दिनों से तैयारी में लगी थीं, जिसकी वजह से वो भारत के विमानों को गिरा सकीं।
पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान युद्ध के पक्ष में नहीं है। लेकिन पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है। पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को आतंकवाद फैलाने की जरूरत नहीं है। हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार सच्चाई के साथ खड़े हैं।

पाकिस्तान में बुधवार के बड़े अपडेट्स...
भारत ने 7 मई को देर रात पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।