Last Updated:July 22, 2025, 15:54 IST
Who is Saiyaara actor Ahaan Panday: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ के हीरो हीरोइन काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की हर तरफ चर्चा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों ने ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
अहान पांडे ने मुंबई यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई.एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ली है डिग्री.दोनों का अलग अलग रहा है फोकस.Saiyaara actor Ahaan Panday, Actress Aneet Padda Education: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ के जरिये बॉलीवुड में दो नए चेहरों की एंट्री हुई है. इनके नाम हैं-अहान पांडे और अनीत पड्डा. अहान इस मूवी में लीड एक्टर हैं तो वहीं अनीत लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं. इन दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की और किसके पास ज्यादा डिग्रियां हैं?
Who is Saiyaara actor Ahaan Panday: अहान पांडे ने किस स्कूल से की पढ़ाई?
अहान पांडे जाने माने बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे हैं.मां डीन्ने पांडे फिटनेस एंटरप्रेन्योर हैं.वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं, लेकिन अहान ने सिर्फ अपने परिवार के नाम पर बॉलीवुड में जगह नहीं बनाई. उन्होंने अपनी पढ़ाई और मेहनत से अपने लिए रास्ता तैयार किया.अहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. यह स्कूल अपनी ग्लोबल पढ़ाई और क्रिएटिव अप्रोच के लिए जाना जाता है. स्कूल में ही अहान को एक्टिंग से प्यार हो गया.वह स्कूल के नाटकों और आर्ट प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेते थे जहां उनकी कहानी कहने और ड्रामे की रुचि सामने आई, लेकिन अहान ने जल्दबाजी में ऑडिशन देने के बजाय एक अलग रास्ता चुना.
Ahaan Panday Education: मुंबई यूनिवर्सिटी से किए कई कोर्स
स्कूल के बाद अहान पांडे ने मुंबई यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और यहां फाइन आर्ट्स और सिनेमैटिक आर्ट्स में डिग्री हासिल की जिसमें उनका फोकस फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन पर था. उनकी पढ़ाई में स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्टिंग, एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे विषय शामिल थे. इस दौरान वह कई प्रोजेक्ट्स में शामिल हुए जिनसे उन्हें सिनेमा की बारीकियां समझने में मदद मिली.अहान यहीं नहीं रुके. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कई फिल्मों और सीरीज में काम किया.अहान ने फ्रीकी अली,रॉक ऑन 2,मर्दानी 2 और नेटफ्लिक्स की सीरीज द रेलवे मेन में भी काम किया.सेट पर वह देर रात तक रुककर कैमरा ब्लॉकिंग,साउंड डिजाइन और एडिटिंग के बारे में सीखते थे. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वह अपनी पसंदीदा फिल्मों को रोककर उनके शॉट्स का विश्लेषण करते थे और दोस्तों के साथ अपने फोन पर उन्हें दोहराने की कोशिश करते थे.अहान एक ट्रेंड डांसर भी हैं और म्यूजिक और फैशन में रुचि रखते हैं.
Actress Aneet Padda Education: अहान से अलग है अनीत की कहानी
अनीत पड्डा की कहानी अहान से बिल्कुल अलग है. 2002 में अमृतसर में जन्मी अनीत का कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं था. उनके पिता एक लोकल रिटेल शॉप चलाते थे और मां स्कूल टीचर थीं. एक्टिंग उनका सपना था लेकिन वह इसे खुलकर जाहिर करने से हिचकती थीं. अनीत ने अपनी स्कूली पढ़ाई स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल अमृतसर से पूरी की. इसके बाद उन्होंने जेसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) दिल्ली यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज में बैचलर डिग्री हासिल की.
Actress Aneet Padda Career: कॉलेज के दिनों से शुरू की मॉडलिंग
कॉलेज के दिनों में अनीत ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी शुरू की.टीनएज में उन्होंने चंडीगढ़ में एक टेक्सटाइल विज्ञापन में काम किया जिसमें उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन उनका फोकस उस वक्त स्टारडम पर नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई पूरी करने पर था. अनीत ने बताया कि कॉलेज ने उनके किरदार,भाषा और कहानी कहने के तरीके को समझने में बहुत मदद की.पढ़ाई के साथ वह मुंबई और चंडीगढ़ में ऑडिशन देने जाया करती थीं. कई बार रातभर बस या ट्रेन में सफर करके वह सुबह 8 बजे के लेक्चर के लिए दिल्ली वापस लौट आती थीं. उन्होंने इन दिनों को रोमांचक लेकिन थकाऊ बताया. अनीत ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में ट्रेनिंग भी ली है और 13 साल की उम्र से कविताएं लिखती हैं. उनकी कुछ कविताओं का इस्तेमाल सैय्यारा के गाने तूत गए में रेफरेंस लिरिक्स के तौर पर किया गया है.सैय्यारा से पहले अनीत ने 2022 में सलाम वेंकी में एक छोटा रोल किया था और 2024 में वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय में रूही का किरदार निभाया. उसी साल उन्होंने अपना पहला इंडी पॉप सॉन्ग मासूम रिलीज किया.
Film Saiyaara Stars Education: किसने की ज्यादा पढ़ाई?
अहान और अनीत दोनों ने अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लिया लेकिन उनका फोकस अलग-अलग रहा.अहान ने स्कूल के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स और सिनेमैटिक आर्ट्स में डिग्री हासिल की जिसमें उनका खास फोकस फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन पर था. उनकी पढ़ाई सिनेमा की तकनीकी और क्रिएटिव बारीकियों पर केंद्रित थी और उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर प्रैक्टिकल अनुभव भी लिया.वहीं अनीत ने जेसस एंड मैरी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज में बैचलर डिग्री पूरी की. उनकी पढ़ाई साहित्य, भाषा और कहानी कहने की समझ पर आधारित थी, जिसने उनके एक्टिंग और कविता लेखन को मजबूती दी.अगर दोनों की तुलना करें तो अहान की पढ़ाई ज्यादा स्पेशलाइज्ड थी क्योंकि उन्होंने सिनेमा से जुड़ा कोर्स चुना और उसमें डिग्री हासिल की. अनीत की डिग्री ह्यूमैनिटीज में थी. दोनों ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें