Last Updated:December 13, 2025, 09:44 IST
Delhi Railway Station Viral News: दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक नजारे ने सबका दिल जीत लिया. एक महिला की मदद के लिए स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, एक प्रेग्नेंट औरत के लेबर पेन होने के बाद यात्रियों और महिला कांस्टेबल मिलकर डिलिवरी में मदद की. चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
महिला जवान की खूब तारीफ हो रही है. Delhi RPF News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कहानी दिल छू लेने वाली है. ये कहानी दो औरतों से जुड़ी हुई है. ये कहानी बुधवार की है, जब सबकुछ नॉर्मल था, लोग अपनी गाड़ियों पर चढ़ उतर रहे थे. अपने गंतव्य की ओर जाने की तैयारी में थे. इन्हीं के बीच एक महिला बिहार के छपरा की गाड़ी से उतरकर बेंच पर बैठी हुई थी. महिला प्रेग्नेंट थी, तो उसके पति चाय और स्नैक्स लाने के लिए दुकान की ओर बढ़ गए. कुछ ही पल में महिला को लगा कि उसका वाटर ब्रोक हो गया और जोर से चीख उठी. पति को कुछ समझ में आता तभी आरपीएफ के जवान और आसपास के यात्री मदद के लिए दौड़ पड़े. आरपीएफ की जवान ने उनका सफल डिलिवरी कराया. ये कहानी उसी महिला कांस्टेबल अमित कुमारी की जुबानी है.
मैं सुबह पहाड़गंज में पुलिस बूथ पर जा रही थी. मैं एक महिला कांस्टेबल के तौर पर काम कर रही थी. बुधवार को अपने रूटीन के अनुसार ड्यूटी जा रहा थी, तभी उन्हें उनके SHO का फोन आया. मुझे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कहा गया, जहां एक महिला के पेट में तेज दर्द होने की खबर थी. मैं जब मौके पर पहुंचीं, तो खुद को ऐसी स्थिति में पाया, जैसा कि पहले कभी नहीं देखा था. एक गर्भवती महिला को लेबर पेन से तड़प रही थी. जांच से पता चला कि वह महिला बिहार के छपरा से अपने पति के साथ दिल्ली जा रही थी. वह हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक मजदूर है. वह मेडिकल हेल्प के लिए दिल्ली आए थे.
तुरंत पीसीआर पर आया कॉल
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर उसका पति हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सहित जरूरी सामान लेने के लिए चला गया था. तभी स्टेशन पर मौजूद महिलाओं ने उसे परेशान देखा और घबराकर PCR को कॉल किया. स्टेशन पर मदद के लिए आगे आईं. महिला पैसेंजर और महिला RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की जवानों को इकट्ठा करने के बाद, वह महिला को गेट नंबर 2 के पास एक वेटिंग हॉल में ले गईं. जल्द ही पता चल गया था कि एम्बुलेंस का इंतजार करने का समय नहीं है. महिलाओं के ग्रुप ने तय किया कि उन्हें खुद ही बच्चे की डिलीवरी करानी होगी.
कुमारी को नहीं था अनुभव
कुमारी ने आगे बताया कि उस समय महिला अकेली थी. हालांकि वह घबरा गई थी, लेकिन ग्रुप जानता था कि उनके पास उसकी मदद करने के अलावा कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि पहले, डिलीवरी अक्सर इसी तरह से होती थी, इसलिए हमने कुछ बड़ी उम्र की महिला पैसेंजर की मदद से यह काम अपने ऊपर ले लिया, जिन्हें पता था कि क्या करना है.’ उन्होंने आगे कहा कि लेबर पेन में महिला डरी हुई थी और दर्द में थी, लेकिन उसके आस-पास की महिलाओं ने उसे दिलासा दिया, उसे हिम्मत रखने और शांत रहने के लिए कहा.
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
इतने लोगों की मदद के बाद सकुशल डिलिवरी हो गया. सभी के चेहरे पर एक अलग ही प्रकार की खुशी थी. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. DCP (सेंट्रल) निधिन वलसन ने कहा, ‘पुलिस टीम फिर मां, उसके नवजात बच्चे और महिला के पति को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले गई.’ उसके पति ने बाद में कांस्टेबल को उसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उसकी पत्नी और बच्चा दोनों ठीक हैं.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
First Published :
December 13, 2025, 09:44 IST

1 hour ago
