Last Updated:January 15, 2026, 11:05 IST
Sai Hostel Girl Suicide: केरल के कोल्लम जिले में साई हॉस्टल में संद्रा और वैष्णवी नाम की दो युवा एथलीटों ने आत्महत्या कर ली. इससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
गुरुवार भोर तक दोनों लड़कियां साथ में दिखी थी. लेकिन सुबह में दोनों ने साथ में सुसाइड कर लिया.Sai Hostel Girl Suicide: केरल के कोल्लम जिले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक हॉस्टल में दो ट्रेनी स्पोर्ट्स गर्ल्स ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली है. पुलिस ने दोनों लड़कियों की पहचान कोझिकोड जिले की संद्रा (17 और तिरुवनंतपुरम जिले वैष्णवी (15) की बताई है. संद्रा एथलेटिक्स की ट्रेनी थी और 12वीं की छात्रा थीं, जबकि वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी. वह 10वीं क्लास में पढ़ रही थी. घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे सामने आई, जब हॉस्टल के अन्य साथी ट्रेनी स्पोर्ट्स प्लेयर्स ने देखा कि दोनों लड़कियां सुबह की ट्रेनिंग सेशन में नहीं आईं.
दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वहां दोनों लड़कियां पंखों से लटकी हुई मिलीं. पुलिस के अनुसार वैष्णवी अलग कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार रात वह संद्रा के कमरे में सोने आई थी. हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने भोर में दोनों को देखा भी था. कोल्लम ईस्ट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक मौत का सटीक कारण पता नहीं चल सका है और कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. जांच के दौरान हॉस्टल में रहने वाले अन्य खेल प्रशिक्षुओं, उनके ट्रेनर्स और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी मानसिक दबाव, व्यक्तिगत समस्या, ट्रेनिंग से जुड़े तनाव या किसी अन्य वजह से तो यह कदम नहीं उठाया गया. साई हॉस्टल में रहने वाली युवा खेल प्रतिभाओं के लिए यह घटना बेहद चिंताजनक है, क्योंकि ये बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. आगे की जांच से ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
January 15, 2026, 10:45 IST

2 hours ago
