Last Updated:August 12, 2025, 17:55 IST
Indian Style Arrangement in Bali: हनीमून के लिए बाली जाने वाले हनीमून कपल्स को थकान ना हो, इसके लिए कुछ खास इंतजाम किए गए है. इंडियन स्टाइल में किए गए ये इंतजाम अब किसी के भी हनीमून ट्रिप को खास बना देंगे.

Indian Style Arrangement in Bali: बाली में इंडियन स्टाइल में इंतजाम: आप हनीमून पर बाली जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको हमीमून के बाद होने वाली लंबी थकान से निजात मिलने जा रही है. जी हां, बाली में आपकी थकान को मिटाने के लिए इंडियन स्टाइल में कुछ इंतजाम किए हैं. अब ये इंतजाम नकेवल आपके हनीमून, बल्कि आपकी बाली ट्रिप को खास बना देगी. जी हां, ये खास इंतजाम बाली में बीते महीने जुलाई से लागू कर दिए गए है, जिसका फायदा रोजाना हजारों हनीमून कपल के साथ दूसरे पैसेंजर भी उठा रहे हैं.
दरअसल, यह खबर बाली के आई गुस्ती नगुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी है. बाली का यह एयरपोर्ट अब हनीमून कपल्स के साथ पैसेंजर के लिए अधिक सुविधाजनक बन गया है. दरअसल, इस एयरपोर्ट पर जुलाई में नया बैगेज स्कैनिंग सिस्टम लागू किया गया है. यह सिस्टम बाली से अपने घर के लिए रवाना होने वाले हनीमून कपल्स और पैसेंजर्स को लंबी कतारों से निजात दिलाएगा. जिससे अब उनकी यात्रा अब पहले से कहीं अधिक आसान और थकान मुक्त हो जाएगी. यह खबर उन सभी के लिए खुशखबरी है जो बाली की खूबसूरत वादियों में हनीमूल या छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं.
बाली एयरपोर्ट पर हुए किस तरह के बदलाव
बाली के आई गुस्ती नगुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ समय पहले तक पैसेंजर्स के बैगेज की सिक्योरिटी स्क्रीनिंग टर्मिनल के इंट्री गेट पर शुरू हो जाती थी, जिससे पैसेंजर्स को बार-बार रुकना पड़ता था. लेकिन अब नए सिस्टम के तहत चेक-इन बैग की सिक्योरिटी स्कैनिंग एयरलाइन चेक-इन काउंटर पर हो रही है. पैसेंजर के पास मौजूद हैंड बैग की जांच प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी प्वाइंट पर पैसेंजर की फ्रिस्क्रिंग के दौरान ही जा रही है. इसका सीधा मतलब यही है कि अब पैसेंजर को टर्मिनल इंट्री प्वाइंट पर लंबी लाइनों में नहीं फसना होगा. अब वे कम समय में डिपार्चर वेटिंग एरिया में पहुंच सकेंगे. आपको बता दें कि भारत के सभी एयरपोर्ट पर यही व्यवस्था लागू है.
एयरपोर्ट पर लगाई गईं नई MVXR एक्स-रे मशीन
बाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर अहमद स्यौगी शहाब के अनुसार, इस सिस्टम के तहत एयरपोर्ट पर मल्टी-व्यू ड्यूल-एनर्जी (MVXR) एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं. ये मशीनें पुराने इक्यूपमेंट की तुलना में खतरनाक वस्तुओं का पता लगाने में ज्यादा सटीक हैं. इससे न केवल समय बचता है, बल्कि एयरपोर्ट और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा को अधिक पुख्ता किया गया है. यह सिस्टम इंटरनेशनल सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के तहत लागू किए गए हैं, जो इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट 8973 और इंडोनेशिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के आदेश पर आधारित है.
इस सुविधा का कितने मुसाफिरों को मिलेगा फायदा
अहमद स्यौगी शहाब के अनुसार, बाली एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 31 हजार पैसेंजर का आवागमन होता है. वहीं पीक सीजन में यह संख्या बढ़कर 60 हजार तक पहुंच जाती है. ऐसे में यह नया सिस्टम पैसेंजर्स के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा. शहाब ने यात्रियों से अपील की कि वे एयरपोर्ट और एयरलाइन कर्मचारियों का सहयोग करें. साथ ही, पावर बैंक, लिथियम बैटरी वाले उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जैसे प्रतिबंधित सामान लेकर एयरपोर्ट न आएं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
August 12, 2025, 17:55 IST