Last Updated:December 06, 2025, 14:23 IST
Humayun Kabir Babri Mosque:
हुमायूं कबीर ने शनिवार 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी. (फोटो: एएनआई) Humayun Kabir Babri Mosque: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोलकाता हाइकोर्ट से राहत मिलने के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी. इस मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. लोगों को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि वे राम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं. इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने कहा कि मुसलमानों को भी मस्जिद बनाने का हक और अधिकार है. बता दें कि बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर आमादा हुमायूं कबीर भरतपुर से विधायक हैं. मस्जिद को लेकर बवाल बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद यह मामला कोलकाता हाईकोर्ट पहुंच गया, पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इसके बाद हुमायूं कबीर ने शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखी.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 06, 2025, 14:17 IST

1 hour ago
