हमारी तो सुनते नहीं... 'सप्रीम' फटकार के बाद राहुल को BJP ने भी नहीं बख्‍शा

6 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 17:47 IST

Rahul Gandhi News: चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्‍जे के आरोपों के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कड़े सवाल पूछे. इसके बाद बीजेपी ने भी इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी की आलोचना की.

हमारी तो सुनते नहीं... 'सप्रीम' फटकार के बाद राहुल को BJP ने भी नहीं बख्‍शाबीजेपी ने राहुल की क्‍लास लगाई. (News18)

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्‍जे का आरोप लगाया था.इन आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहुल पर सख्‍त टिप्‍पणी की गई.बीजेपी ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी का हवाला देते हुए राहुल की क्‍लास लगाई.

नई दिल्‍ली. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा 9 दिसंबर 2022 को भारत-चीन सैन्य झड़प पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखा पलटवार किया. राहुल गांधी ने दावा किया था कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और इस दौरान 20 भारतीय सैनिक मारे गए. आज इसपर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्‍पणी के बाद बीजेपी ने इस बयान को आधारहीन और देश विरोधी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की. गौरव भाटिया ने आज नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे धकेलकर साहस दिखाया, तब राहुल गांधी का यह बयान न केवल सेना का अपमान करता है, बल्कि देश की संप्रभुता पर सवाल उठाता है.

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की लगाई क्‍लास
भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि कोर्ट ने राहुल की टिप्पणी पर सवाल उठाया और टिप्पणी की कि अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा बयान नहीं देंगे. कोर्ट ने यह भी पूछा कि राहुल को चीनी सेना द्वारा कथित कब्जे की जानकारी कैसे मिली और क्या वह घटनास्थल पर मौजूद थे. भाटिया ने राहुल गांधी की विश्वसनीयता और परिपक्वता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो हमारी तो सुनते नहीं, कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात मानें. भाटिया ने राहुल को “अपरिपक्व नेता” करार दिया. उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता और कांग्रेस के प्रमुख चेहरे के रूप में राहुल का यह बयान उनकी राजनीतिक समझ की कमी को दर्शाता है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करते हैं, जो देश की छवि को नुकसान पहुंचाती है.

राहुल की मानसिकता भारत के हितों…
भाटिया ने उनके विदेशी दौरों और जॉर्ज सोरोस जैसे संगठनों से कथित संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल की मानसिकता भारत के हितों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के बयान न केवल सेना का मनोबल तोड़ते हैं, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. बीजेपी ने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना ने गलवान घाटी और तवांग जैसे क्षेत्रों में चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है और राहुल का दावा तथ्यहीन है. इस प्रकरण ने राजनीतिक हलकों में तीव्र बहस छेड़ दी है. बीजेपी ने राहुल से माफी की मांग की, जबकि कांग्रेस ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बताया. यह विवाद राहुल गांधी और बीजेपी के बीच चल रही तनातनी को और गहरा करता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 04, 2025, 17:47 IST

homenation

हमारी तो सुनते नहीं... 'सप्रीम' फटकार के बाद राहुल को BJP ने भी नहीं बख्‍शा

Read Full Article at Source