'हमें किसी का डर नहीं', अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के बुलंद हौसले

2 days ago

Amarnath Yatra 2024: 'हमें किसी का डर नहीं, 90 से कर रहे दर्शन, आगे भी करेंगे', बाबा के भक्‍तों ने कही मन की बात

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Amarnath Yatra 2024: 'हमें किसी का डर नहीं, 90 से कर रहे दर्शन, आगे भी करेंगे', बाबा के भक्‍तों ने कही मन की बात

अमरनाथ यात्रा के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु बेस कैंप पहुंच चुके हैं. (ANI)अमरनाथ यात्रा के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु बेस कैंप पहुंच चुके हैं. (ANI)

जम्‍मू. अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु बेस कैंप पहुंच चुके हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्‍याल रखा है. कुछ दिनों पहले शिव खोड़ी से लौट रही बस पर आतंक‍ियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बस खाई में पलट गई थी. इस नृशंस घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके बाद अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है. बेस कैंप पहुंचे श्रद्धालुओं ने News 18 से खासतौर पर बात करते हुए बताया कि उन्‍हें न तो किसी बात का डर है और न ही किसी का खौफ. वे बाबा बर्फानी का दर्शन करने की कामन से आए हैं और पवित्र गुफा तक जाएंगे.

अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेस कैंप में जुटने लगी है. न्‍यूज 18 की टीम जम्‍मू से बालटाल जा रहे श्रद्धालुओं से बात की. तीर्थयात्री बाबा बर्फानी की भक्ति में डूबे हुए थे. इन सभी यात्रियों ने एक सुर में कहा कि उन्‍हें किसी बात का डर या खौफ नहीं है. उनमें से कुछ यात्री तो सालों से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं. ऐसे ही एक यात्री ने बताया कि वह 90 के दशक से ही बाबा अमरनाथ का दर्शन करते आ रहे हैं और वह आगे ही इसी तरह आते रहेंगे. उन्‍हें किसी का डर या भय नहीं है.

29 जून सुबह 4 बजे से शुरू होगी यात्रा
जानकारी के अनुसार, बालटाल में पहुंचकर यात्री टेंट में रहेंगे और शनिवार सुबह 4 बजे से अपना रजिस्ट्रेशन RFID कार्ड दिखाने के बाद आगे की यात्रा शुरू करेंगे. यात्री घोड़े, पिट्ठू, हेलीकॉप्टर और पैदल यात्रा करेंगे. यात्रियों के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. घोड़े और पालकी वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सालभर यात्रा के शुरू होने का इंतजार करते हैं. इसी यात्रा से कमाए हुए पैसों से उनका घर चलता है.

Tags: Amarnath Yatra, News

FIRST PUBLISHED :

June 28, 2024, 20:33 IST

Read Full Article at Source