हर भारतीय को सालाना हेल्थ चेकअप का कानूनी अधिकार मिले, राघव चड्ढा ने रखी मांग

7 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 16:16 IST

AAP MP Raghav Chadha: सांसद राघव चड्ढा ने संसद में नागरिकों के सालाना स्वास्थ्य जांच का कानूनी अधिकार बनाने की मांग की, जिससे बीमारी का समय पर पता चल सके और ज़िंदगियां बचाई जा सकें.

हर भारतीय को सालाना हेल्थ चेकअप का कानूनी अधिकार मिले, राघव चड्ढा ने रखी मांगआम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा सदन में अपनी बात रखते हुए.

हाइलाइट्स

हर नागरिक के लिए सालाना स्वास्थ्य जांच का कानूनी अधिकार हो.राघव चड्ढा ने संसद में स्वास्थ्य जांच के अधिकार की मांग की.राघव चड्ढा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सिर्फ अमीरों का विशेषाधिकार नहीं होनी चाहिए.

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक नागरिक को हर साल स्वास्थ्य जांच का कानूनी अधिकार दिया जाए. राज्यसभा के मानसून सत्र में राघव चड्ढा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में हार्ट अटैक और अन्य बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैंने संसद में यह मांग रखी कि हर नागरिक को हर साल हेल्थ चेकअप कराने का कानूनी अधिकार मिलना चाहिए.” ‘आप’ सांसद ने कहा, ”कोविड के बाद दिल की बीमारियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बहुत बढ़ गई हैं. अगर बीमारियों का समय रहते पता चल जाए, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.”

उन्होंने कहा कि कई विकसित देश अपने नागरिकों को हर साल मुफ्त हेल्थ चेकअप की सुविधा देते हैं, जिसका खर्च सरकार उठाती है. फिर भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? राघव चड्ढा ने कहा, ”इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ अमीरों के लिए नहीं होनी चाहिए. सभी लोगों को नियमित जांच की सुविधा मिलनी चाहिए, चाहे वे गरीब हों या अमीर.” उन्होंने एक नारा दिया, ”जांच है तो जान है.”

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब हाल ही में कई युवा और स्वस्थ दिखने वाले लोगों में भी अचानक दिल का दौरा, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियां देखी गई हैं. हर साल होने वाली 70 प्रतिशत से ज्यादा मौतें दिल से जुड़ी बीमारी, कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और फेफड़ों की बीमारी आदि जैसी गैर-संचारी बीमारियों के कारण होती हैं. अगर इन बीमारियों की नियमित जांच हो, तो देश की स्वास्थ्य समस्याओं को काफी हद तक रोका जा सकता है.

सरकार ने इस साल की शुरुआत में एक राष्ट्रव्यापी एनसीडी जांच अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के साथ-साथ ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जैसे गैर-संचारी रोगों के उपचार के लिए 30 साल और उससे ज्यादा की उम्र के सभी लोगों की जांच करना है. यह जांच अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया और इसने अपने 89.7 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा भी किया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

हर भारतीय को सालाना हेल्थ चेकअप का कानूनी अधिकार मिले, राघव चड्ढा ने रखी मांग

Read Full Article at Source