हरियाणा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर, महिला की जान की कीमत महज 10 हजार रुपये

3 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 15:28 IST

Ambala Murder: अंबाला के नगला में सुदेश रानी की हत्या सिर्फ 10 हजार रुपये के लिए जसमेर और उसकी पत्नी ने की, शव को रिक्शा में ले जाकर जलाया गया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर, महिला की जान की कीमत महज 10 हजार रुपयेमहिला की हत्या कर दी गई थी और फिर शव को आग लगा दी गई थी.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. 18 अक्तूबर को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अधजला शव बरामद हुआ और अब इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. महज 10 हजार रुपये के लिए महिला की हत्या कर दी गई थी और फिर शव को आग लगा दी गई थी.

पुलिस ने पहले महिला की पहचान की और फिर खुलासा करते हुए बताया कि मात्र दस हजार रुपए के लिए महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था.

दरअसल, महिला उधार दिए हुए पैसे वापिस लेने गई थी. इस दौरान आपसी कहासुनी में आरोपियों ने पहले तो महिला के सिर पर लोहे की रॉड मारी और फिर चुन्नी से उसका गला घोट दिया. बाद में रिक्शा में महिला का शव ले जाकर एक सुनसान जगह पर जला दिया. इस मामले में कड़ी मशक्कत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा.

गौरतलब है कि अंबाला के गांव नगला का यह मामला है. महेश नगर थाना SHO जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला ने जिन लोगों को उधार पैसे दिए थे, उन्होंने ही महिला को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद शव को रिक्शा में डाल कर सुनसान जगह पर जाकर महिला के शव को जला दिया. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

महिला की पहचान बब्याल के शर्मा अस्पताल के पास रहने वाली सुदेश रानी (70) के रूप में हुई थी. इस केस में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक बब्याल निवासी जसमेर से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. आरोपी रिक्सा चालक जसमेर ने सुदेश रानी से ब्याज पर 10 हजार रुपये लिए हुए थे. घटना वाले दिन आरोपी और उसकी पत्नी ने बहसबाजी के बाद बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

First Published :

October 24, 2025, 15:08 IST

homeharyana

हरियाणा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर, महिला की जान की कीमत महज 10 हजार रुपये

Read Full Article at Source