Last Updated:December 12, 2025, 08:23 IST
रील बनाने का शौक बना 2 युवकों की मौत की वजह।दिल्ली रोहतक रेल मार्ग पर हुआ हादसा।छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आए युवक।ट्रेन की टक्कर से दोनों युवकों की मौके पर मौत।राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया।पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाए गए शव।मृतकों की पहचान के प्रयास मे
HR_1112_JHAJJAR_TRAIN ACCIDENT DEATH_PRADEEP DHANKHARझज्जर. हरियाणा के झज्जर में रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील बनाने का शौक 2 युवकों की मौत की वजह बन गया. बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर फाटक के पास रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जी.आर.पी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी पहचान के प्रयास किए. मृतकों की उम्र लगभग 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस की जांच अधिकारी एएसआई. उर्मिला ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटूराम नगर के पास 2 युवक ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. वह और एच.सी. नरेश मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों युवकों के शव ट्रैक के पास पड़े थे. एक युवक का शव रेलवे लाइन के बीच में था, जबकि दूसरे का थोड़ा आगे की ओर पड़ा मिला. आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली कि ये युवक कहां के रहने वाले हैं. मृतकों के पास से भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सिर्फ एक ही युवक की पहचान हो सकी. युवक की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के इटायली गांव निवासी शिवम के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की पहचान के प्रयास फिलहाल जारी हैं.
एएसआई उर्मिला ने बताया कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे. फिलहाल पुलिस कई पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. कल उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Bahadurgarh,Jhajjar,Haryana
First Published :
December 12, 2025, 08:23 IST

1 hour ago
