हाइट का सवाल, कमला हैरिस इग्नोर मारा, लेकिन भारी न पड़े ट्रंप का गुरूर

1 week ago

अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवारों की बीच डिबेट पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसी बात बोल दी है जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. वैसे ये भी एक हकीकत है कि हाल के वर्षों में लंबा उम्मीदवार ही जीतता रहा है. ट्रंप ने अपनी लंबाई के गुरुर के साथ सोशल मीडिया पर लिख दिया कि मंगलवार की बहस में कमला हैरिस को ऊंचा दिखने के लिए किसी तरह के बॉक्स या किसी और चीज की मदद नहीं मिलनी चाहिए.

छह फीट तीन इंच लंबाई वाले ट्रंप ने लिखा है- ” कमल हैरिस की लंबाई अधिक दिखाने के लिए बहस के दौरान उन्हें किसी तरह से बाहरी मदद नहीं दी जानी चाहिए, जिससे अमेरिकी लोग देख लें कि हम बिना किसी चाल या छल के कैसे हैं.” ट्रंप की मुराद ये है कि कमला हैरिस को किसी बॉक्स या छोटी मेज पर न खड़ा किया जाय. जाहिर है वे इसके जरिए खुद को लंबा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. कमला हैरिस आम अमेरिकी महिलाओं जैसी पांच फिट चार इंच लंबाई की हैं. इस तरह से ट्रंप उनसे करीब एक फुट लंबा दिखेंगे.

ट्रंप की इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. लोगों ने इस पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं. ट्रंप ने लिखा है कि पिछले चुनाव में उनके विरोधी माइकल ब्लूमबर्ग ने ऐसा किया था. ब्लूमबर्ग की लंबाई पांच 5 फिट 5 इंच है. हालांकि उन्होंने अमरिकी मीडिया में साफ कर दिया है कि उन्हें इस तरह की कोई मदद नहीं मिली थी. उन्होंने ट्रंप पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग ने आरोप लगाया कि टंप के बाल, मोटापा और उनकी चमड़ी का रंग तक झूठा है.

ये भी पढ़ें : यूनुस साहब नोबेल की लाज तो रखनी होगी, सू की से सबक लीजिए, बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की हिमायत बढ़ाएगी मुसीबत

सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस पोस्ट से बात का बतंगड़ बन गया है. अब लोग उन्हें ये भी लिख रहे हैं कि वे भी अपना मेक अप हटवा लें, जिससे लोग उन्हें पूरी तरह ओरिजनल देख सकें.

हिलेरी क्लिंगटन के साथ अपनी डिबेट में ट्रंप उनके पीछे खड़े हो गए खुद को उनसे लंबा दिखाया था. हिलेरी 5 फीट5 इंच की हैं. यानी कमला से भी एक इंच ज्यादा लंबी हैं.

कमला हैरिस ने तो इस मसले की अनदेखी कर दी. लेकिन कमला के पति की पूर्व पत्नी डौग एमहाफ ने कमला की ओर से मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने ट्विट किया है कि ट्रंप एक खराब आदमी हैं और अपने आकार का इस्तेमाल महिलाओं को डराने के लिए करते हैं.

Tags: Allan Donald, Kamala Harris

FIRST PUBLISHED :

September 10, 2024, 17:03 IST

Read Full Article at Source