हिमाचल कांग्रेस नेता की पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं पूर्व विधायक?

44 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 16:40 IST

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा की पोस्ट से खलबली है. उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लिया है. ऊना में आशु पुरी मर्डर केस में भाजपा ने उन पर आरोप लगाए थे और अब उन्होंने विधानसभा के सत्र के बाद बड़ा खुलासा करने का दावा किया है.

हिमाचल कांग्रेस नेता की पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं पूर्व विधायक?अपनी पोस्ट पर तो रायजादा ने आने वाले दिनों में सबूतों के साथ खुलासे करने का दावा किया है.

ऊना.  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में स्थित होटल के बाहर हुए मर्डर केस को लेकर भाजपा के निशाने पर चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा अब आर पार की लड़ाई के मूड़ में नजर आ रहे है. सतपाल रायजादा ने देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर सीधे शब्दों में लिखा था कि उन पर,  कार्यकर्ताओ और विधानसभा क्षेत्र पर अंगुली उठाने वालों का जबाब उसी अंदाज में दिया जायेगा चाहे वो कांग्रेसी हो या भाजपा का. रायजादा की इस पोस्ट के बाद राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है.

अपनी पोस्ट पर तो रायजादा ने आने वाले दिनों में सबूतों के साथ खुलासे करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के बाद कुछ भाजपा और कांग्रेस के नेता जुगलबंदी कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है.  विरोधियों में हलचल बढ़ गई है. अपनी पोस्ट में सतपाल रायजादा ने यह भी दावा किया है कि आने वाले दिनों में वह पूरे मामले से जुड़े ठोस सबूतों के साथ बड़े खुलासे करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मर्डर कांड के बाद कुछ भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में जुगलबंदी कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. रायजादा ने कहा कि विधानसभा का सत्र पूरा होने के बाद जल्दी ही वो पूरे मामले को जनता के सामने लाएंगे. उन्होंने कहा कि वो मान सम्मान के लिए राजनीती में आये थे और अगर कोई उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो वो चुप नहीं रहेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि मर्डर कांड के बाद कुछ भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में जुगलबंदी कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

सत्ती ने लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि सतपाल रायजादा के बाहर हुए मर्डर पर ऊना सदर से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. विधायक सतपाल सत्ती ने रायजादा  होटल और रिसोर्ट में अवैध गतिविधियों संबंधी आरोप लगाए थे. हालांकि, उन्होंने सत्ती को कानूनी नोटिस भेजते हुए 15 दिन के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.  उन्होंने कहा कि सत्ती लगातार झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी और पुलिस में मामले तक दर्ज नही होते थे.

क्या है मामला

गौरतलब है कि ऊना के लालसिंघी में 19 नवंबर को कांग्रेस नेता आशु पुरी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. होटल में अलग अलग बर्थडे पार्टी के बाद बाहर गोलियां चली थी और युवा नेता की मौत हो गई था और दो लोग घायल हुए थे.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Location :

Una,Una,Himachal Pradesh

First Published :

December 05, 2025, 16:40 IST

Read Full Article at Source