Last Updated:March 27, 2025, 07:02 IST
Himachal Chitta Mafia: मंडी जिले में चिट्टे के तस्कर सुभाष चंद को कोर्ट ने 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना सुनाया है. 2023 में पकड़े गए सुभाष के पास 258 ग्राम चिट्टा मिला था.

मामले में दोषी करार सुभाष चंद बिलासपुर जिले के धौंन कोठी का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
सुभाष चंद को 10 साल की सजा और 1 लाख जुर्माना.258 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया था सुभाष.मंडी जिले में चिट्टे की इतनी बड़ी मात्रा का पहला मामला.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चिट्टे के तस्कर को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. 2023 का यह मामला है, जिसमें दो साल में सजा का ऐलान किया गया है. आरोपी को पुलिस ने बस में चेकिंग के दौरान पकड़ा था.
जानकारी के अनुसार, मंडी की विशेष न्यायाधीश-1 की अदालत ने 258 ग्राम चिट्टे की भारी खेप के साथ पकड़े गए आरोपी को 26 मार्च बुधवार को 10 साल कठोर कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना न देने पर आरोपी को 3 साल और साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई थी.
मामले में दोषी करार सुभाष चंद बिलासपुर जिले के धौंन कोठी का रहने वाला ह. उसे मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर के पुंघ में नाके के दौरान पकड़ा था. जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को एसआईयू की टीम नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सलापड़ से मंडी जा रही एक निजी वॉल्वो बस को रोका गया और सभी सवारियों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 37 नंबर सीट पर बैठे सुभाष चंद के बैग से 258 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
आरोपी को मिल गई थी जमानत
विनोद भारद्वाज ने बताया कि बरामद चिट्टे का भार बाद में 256 ग्राम और फिर न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में 249 ग्राम पाया गया. विशेष न्यायाधीश सुंदरनगर ने अभियुक्त को जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन मामला विशेष न्यायाधीश मंडी-1 के पास पहुंचने पर चार्ज संशोधित किया गया. जांच के दौरान दोषी एक बार फरार भी हो गया था, जिसे फिर से हिरासत में लिया गया.
न्यायालय के समक्ष 21 गवाह पेश किए गए
अभियोजन पक्ष ने न्यायालय के समक्ष 21 गवाह पेश किए. गवाहों की गवाही और दोनों पक्षों के तर्क-वितर्क सुनने के बाद न्यायालय ने दोषी को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) की धारा के तहत सजा सुनाई. विनोद भारद्वाज ने बताया कि मंडी जिले में चिट्टे (हेरोइन) की इतनी बड़ी मात्रा का यह पहला मामला है, जिससे लगभग 2500 लोग नशे का शिकार हो सकते थे.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
March 27, 2025, 07:02 IST