Last Updated:December 08, 2025, 16:06 IST
हुमायूं कबीर को टीएमसी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. (फाइल फोटो)कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में बड़ा बदलाव होने वाला है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने बागी विधायक हुमायूं कबीर को लेकर सख्त फैसला लिया है. पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद अब विधानसभा के अंदर उनकी सीट बदली जा सकती है. हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ जैसी मस्जिद का शिलान्यास किया था. इस विवादित फैसले के बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. टीएमसी के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पार्टी आलाकमान इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. शीतकालीन सत्र से पहले उनकी जगह बदल दी जाएगी.
सस्पेंशन और सीट बदलने की तैयारी: राज्य विधानसभा में टीएमसी के चीफ व्हिप निर्मल घोष ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. अगले कुछ दिनों में कबीर समेत सस्पेंड किए गए दूसरे विधायकों के बैठने की व्यवस्था पर फैसला हो जाएगा. हुमायूं कबीर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए सस्पेंड किया गया है. तृणमूल संसदीय दल चाहता है कि आने वाले शीतकालीन और अंतरिम बजट सत्र से पहले यह बदलाव हो जाए. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
पार्थ चटर्जी के बगल में मिल सकती है जगह: सूत्रों के मुताबिक, हुमायूं कबीर को विधानसभा में पार्थ चटर्जी के बगल में बैठाया जा सकता है. पार्थ चटर्जी भी टीएमसी के सस्पेंड विधायक हैं. उन्हें स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 2022 में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. कबीर और पार्थ चटर्जी दोनों ने ही हाल ही में कस्टडी से रिहा होने के बाद सत्र में शामिल होने की इच्छा जताई है. पार्टी चाहती है कि इन दोनों को बाकी विधायकों से अलग बैठाया जाए.
पार्टी को शर्मिंदा होने से बचाने की कवायद: टीएमसी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह कदम एक सोची-समझी स्ट्रैटेजी है. पार्टी बागी विधायक से सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहती है. डर है कि हुमायूं कबीर सत्र के दौरान पार्टी को शर्मिंदा करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए उन्हें वफादार विधायकों से दूर बैठाने का प्लान है. अगले साल चुनाव होने हैं और विधानसभा भंग होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में टीएमसी अनुशासन बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 08, 2025, 16:06 IST

41 minutes ago
