हे भगवान! आज मौत तय है....पहले टूटा पहिया, फिर लगी आग, रनवे पर खौफनाक मंजर देखकर सहम गए यात्री

4 hours ago

Florida News: फ्लोरिडा में एयरपोर्ट से एक खौफनाक मंजर सामने आया है. यहां पर एक फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान में सवार लोगों के साथ एक हादसा होते- होते बचा. ऑरलैंडो (MCO) से सैन जुआन (SJU) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या- A320-251NP के बाई तरफ के इंजन में अचानक आग लग गई. बता दें कि लैंडिंग के दौरान फ्रंट लैंडिंग गियर में बड़ी खराबी आ गई और जहाज का एक पहिया टूट गया जिससे आग लग गई. इस खौफनाक मंजर को बताते हुए एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. 

धरती पर हमारी कहानी का अंत है
यात्री मेलानी गोंजालेज व्हार्टन ने फेसबुक पर इस भयानक घटना के बारे में उन्होंने लिखा. उन्होंने कहा कि कुछ मिनटों के लिए मुझे लगा कि यह धरती पर हमारी कहानी का अंत है. एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो क्लिप में खिड़कियों के बाहर धुआं दिखाई दे रहा था, जबकि यात्रियों को अंदर रोते और प्रार्थना करते हुए सुना जा सकता था. CNN के अनुसार, ब्रॉडकास्टिफाई की ऑडियो रिकॉर्डिंग में एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर को कठिन लैंडिंग के बाद रनवे पर चेतावनी देते हुए दिखाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने चार बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया और अंततः रात 10:20 बजे (स्थानीय समय) सुरक्षित रूप से उतरा. इस भयानक मंजर में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और यात्रियों को टैक्सीवे पर उतार दिया गया और बस से टर्मिनल तक ले जाया गया. फ्रंटियर एयरलाइंस ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को दिए एक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए कहा, विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों या पायलट ग्रुप को कोई चोट नहीं आई.

— FlightMode (@FlightModeblog) April 17, 2025

व्हार्टन ने स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, सुरक्षा निरीक्षण के लिए हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाने के कारण कई अन्य उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. हादसे की असल वजह क्या है उसकी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.  ये फ्लाइट  228 यात्रियों को ले जा रही था.

Read Full Article at Source