PAK ने लगातार तीसरी रात किया अटैक, कई शहरों में ब्लैकआउट; भारत का जवाबी हमला

4 hours ago

Live now

Last Updated:May 10, 2025, 21:25 IST

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान ने फिर हमला बोला है. PAK सेना ने शनिवार रात फिर जम्मू से लेकर पंजाब तक हमले की कोशिश की. भारतीय सेना हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

PAK ने लगातार तीसरी रात किया अटैक, कई शहरों में ब्लैकआउट; भारत का जवाबी हमला

BSF और सेना को खुली छूट दी गई.

India Pakistan War News: पाकिस्तान अपनी बात पर चार घंटे भी टिक नहीं पाया. दोपहर में सहमति बनी थी कि शनिवार शाम 5 बजे से सैन्य कार्रवाई रोकी जाएगी. लेकिन पाकिस्तान ने रात होते ही फिर हमला बोला. जम्मू से लेकर पंजाब और राजस्थान के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘संघर्षविराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं’. लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर भी पाकिस्तानी आर्मी शेलिंग और आर्टिलरी फायर कर रही है.

इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता भारत की शर्तों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन पर संपर्क किया था और दोनों देशों ने शाम 5 बजे से संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी अडिग नीति पर कायम रहेगा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत-पाक के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी है. भारत ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और वैसा ही जवाब दिया जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे जिलों में ड्रोन हमले किए थे, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर दिया. जम्मू, श्रीनगर, सांबा, पठानकोट, बाड़मेर समेत कई बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट और धमाकों की खबरें आईं.

Pakistan Attacks India LIVE: सीजफायर के बीच उधमपुर और बाड़मेर में ब्लैकआउट, पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार देर रात ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका. इलाके में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. वहीं, श्रीनगर में भी धमाकों को लेकर अफवाहें फैलीं, जिस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सवाल उठाया, ‘संघर्ष विराम का क्या हुआ?’ उधर, राजस्थान के बाड़मेर में भी एहतियातन पूरा शहर अंधेरे में डाल दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित किया है. सीमाओं पर तनाव अब भी कायम है.

Bharat-Pakistan Ceasefire LIVE Updates: पाकिस्तान ने राजौरी में फिर शुरू कर दी गोलाबारी

लगता है पाकिस्तान को शांति पसंदी नहीं है. सीजफायर लगे हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे कि पाकिस्तान ने राजौरी में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी है. लोगों ने अपने घरों की लाइट्स भी बंद कर दी. इलाके की पावर सप्लाई बंद कर दी गई है.

India Pakistan Ceasefire LIVE: पीएम आवास में हुई हाईलेवल बैठक खत्म

पीएम आवास में हुई हाईलेवल बैठक खत्म खत्म हो गई है. इस बैठक में तीनों आर्मी चीफ के साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव शामिल हुए थे. पीएम आवास में यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.

India Pakistan Ceasefire LIVE: भारत के कड़े फैसले प्रभावी रहेंगे

पाकिस्तान की ओर से भारत से संपर्क करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गई है. इसमें कोई पूर्व-शर्त या बाद की शर्तें नहीं हैं. सिंधु जल संधि स्थगित है. और अन्य सभी उपाय स्थगित हैं. आतंकवाद पर भारत की स्थिति वही है: विदेश मंत्रालय के सूत्र

Bharat Pakistan Ceasefire LIVE: सीजफायर का कपिल सिब्बल ने किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आईएएनएस से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने का हम स्वागत करते हैं, यह अच्छी बात है. जब भी कोई ऐसी लड़ाई होती है, उसमें मासूम और आम लोगों को, जिनका युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है, नुकसान उठाना पड़ता है. उनकी जान जाती है. जवानों को शहीद होना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से भारत के अंदर जो आतंकवादी गतिविधियां की जा रही हैं, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई, पाकिस्तान को भी यह सोचना चाहिए कि जब तक ऐसी गतिविधियां बंद नहीं होंगी, दोनों देशों के बीच तनाव बना रहेगा. वहीं, भारत को इसका जवाब देना पड़ेगा.’

India Pakistan Ceasefire LIVE: महबूबा ने अदा किया ट्रंप का शुक्रिया

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘सबसे पहले मैं इसमें हस्तक्षेप के लिए अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगी और इसके साथ ही मैं अपने देश के नेतृत्व और पाकिस्तान का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं क्योंकि दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए. क्योंकि जब हमारे देश और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा तकलीफ जम्मू-कश्मीर के लोगों को होता है…’

India Pakistan War News LIVE: PM मोदी से मिलने पहुंचे सैन्य अधिकारी

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जन‍रल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. PM आवास में यह बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद हो रही है.

India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान के हर झूठ की पोल खुली

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है…’

India Pakistan News LIVE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया PAK के झूठ का पर्दाफाश

भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को पाकिस्तान के दावों को झूठा और दुष्प्रचार बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह दावा किया है कि उसने भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पर हमला किया है, जो पूरी तरह गलत है. कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि न तो S-400 को कोई नुकसान हुआ है, न ही पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंच पाईं. उन्होंने कहा कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है और कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया है.

India Pakistan Ceasefire News: कांग्रेस ने कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाएं पीएम

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर की घोषणा के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश ने दो मांगें सामने रखी हैं:

1. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे

2. संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित किया जाएगा.

In view of the unprecedented announcements from Washington DC, there is now a need, more than ever before, for –

1. The PM to chair an all-party meeting and take political parties into confidence

2. A special session of Parliament to discuss the events of the last eighteen…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 10, 2025

India Pakistan News LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट किया, ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.’

India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.

India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025

India Pakistan Ceasefire News LIVE: 12 मई को फिर होगी बात

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे.’

#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “Pakistan’s Directors General of Military Operations (DGMO) called Indian DGMO at 15:35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land and in the air… pic.twitter.com/k3xTTJ9Zxu

— ANI (@ANI) May 10, 2025

India Pakistan War News: भारत-पाक में सीधी बातचीत

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई. आज दोपहर पाक DGMO ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है: सूत्र

India Pakistan War NEWS: मार्को रूबियो ने क्या कहा?

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने X पर लिखा, ‘पिछले 48 घंटों में, VP वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं.’

Over the past 48 hours, @VP Vance and I have engaged with senior Indian and Pakistani officials, including Prime Ministers Narendra Modi and Shehbaz Sharif, External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar, Chief of Army Staff Asim Munir, and Security Advisors Ajit…

— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 10, 2025

India Pakistan War LIVE: भारत-पाक में सीजफायर! ट्रंप का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं…’

India Pakistan War News LIVE: मुंबई में पटाखों के यूज पर रोक

मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशन ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने 11 मई से 9 जून 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश में कहा गया है, ‘कोई भी व्यक्ति 11 मई, 2025 से 09 जून, 2025 तक बृहन मुंबई की सीमा में किसी भी स्थान पर कोई भी पटाखा/आतिशबाज़ी नहीं छोड़ेगा, न ही फेंकेगा और न ही चिड़ी सहित कोई रॉकेट फेंकेगा.’

India Pakistan War News: राजौरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर राशनिंग, लागू हुए नए नियम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ईंधन की आपूर्ति को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. फूड, सिविल सप्लाईज और कंज्यूमर अफेयर्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ने साफ किया है कि जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप चालू रहेंगे, लेकिन डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से फ्यूल की बिक्री पर राशनिंग लागू की जा रही है.

नए आदेशों के मुताबिक- कार, हल्के वाहन और तीन पहिया वाहनों को अधिकतम 5 लीटर ईंधन मिलेगा. दोपहिया वाहनों के लिए यह सीमा 1 लीटर तय की गई है. आदेश में चेतावनी दी गई है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसे आपातकालीन सेवाओं में बाधा मानकर दंडित किया जा सकता है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों को इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

India Pakistan News Today LIVE: 'दिल्ली के लोग परेशान न हों'

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘दिल्ली सरकार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सबका ख्याल रख रही हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, किसी भी तरह के राशन या किसी जरूरी वस्तु या जेनेरिक वस्तु की कोई कमी नहीं है… आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी चिंता कर रहे हैं, लगातार बैठकें हो रही हैं… दिल्ली सुरक्षित थी, दिल्ली सुरक्षित है, भारत सुरक्षित था, भारत सुरक्षित है… हमारी सेना दिन-रात काम कर रही है, पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है…’

India Pakistan War LIVE: राजभवन में हाईलेवल मीटिंग, हालात पर मंथन

जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजभवन श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्हा ने प्रमुख नागरिकों के साथ अहम बैठक की. इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल रहे. चर्चा मौजूदा तनावपूर्ण हालात और सीमावर्ती इलाकों में हो रही गोलीबारी को लेकर हुई. सीएम उमर अब्दुल्ला ने एलान किया कि क्रॉस-बॉर्डर शेलिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बैठक में शांति और राहत कार्यों को लेकर भी जरूरी रणनीति पर विचार किया गया.

India Pakistan News LIVE: भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए पैकेज सस्पेंड किए

भारत की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी पैकेज निलंबित कर दिए हैं. इस संघर्ष में खुलकर पाकिस्तान को समर्थन दे रहे हैं. ईजमाईट्रिप, कॉक्स एंड किंग्स और ट्रैवोमिंट ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए बुकिंग पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की है, जो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप है. भारत ने पाया है कि तुर्किये निर्मित एसिसगार्ड सोंगर ड्रोन पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं. (IANS)

homenation

PAK ने लगातार तीसरी रात किया अटैक, कई शहरों में ब्लैकआउट; भारत का जवाबी हमला

Read Full Article at Source