Last Updated:April 11, 2025, 07:36 IST
Tahawwur Rana latest News: मुंबई हमलों का गुनहगार तहव्वुर राणा अब एनआईए की कस्टडी है. उसे गुरुवार को ही भारत लाया गया और एनआईए ने उसे अरेस्ट कर 18 दिन की रिमांड ली. उससे 26/11 हमले के राज उगलवाने की कोशिश होगी.

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की भारत पहुंचने के बाद पहली फोटो.
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा 18 दिन की एनआईए रिमांड में.राणा से 26/11 हमले के राज उगलवाने की कोशिश.राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया.नई दिल्ली: भारत का 16 सालों का इंतजार खत्म हुआ. मुबंई हमलों का गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा आखिरकार भारत की कैद में आ गया. मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा 26/11 का पूरा राज बताएगा. भारत ने गुरुवार को आतंकी राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया. तहव्वुर राणा को लाने वाला विमान गुरुवार शाम को दिल्ली में लैंड किया. इसके बाद उसे एनआईए ने अरेस्ट कर लिया. एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया और 20 दिन की रिमांड मांगी. कोर्ट ने देर रात करीब 2 बजे 18 दिनों की रिमांड दी. अब तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में 18 दिनों तक रहेगा. इस दौरान उससे सवालों के बौछार होंगे. एनआईए जब उससे राज उगलवाएगी तो पाकिस्तान का चेहरा भी बेनकाब हो जाएगा.
आतंकी तहव्वुर राणा की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई. आज उसका पहली बार एनआईए के अधिकारियों से सवालों के साथ आमना-सामना होगा. बंद कमरे में तहव्वुर राणा के कानों में सवालों की गूंज सुनाई देगी. तो चलिए जानते हैं कि आखिर तहव्वुर राणा से क्या-क्या सवाल पूछा जाएंगे. आखिर एनआईए की टीम किन-किन रहस्य से पर्दा हटाना चाहती है.
यह उन प्रमुख सवालों की सूची है, जो तहव्वुर राणा से एनआईए की जांच में पूछे जाएंगे.
अपनी मुंबई यात्रा के दौरान तुम किन-किन जगहों पर गए थे? अपनी मुंबई यात्रा के दौरान तुमने किन-किन लोगों से मुलाकात की? मुंबई के अलावा देश के और किन-किन हिस्सों में गया थे? आतंकी हेडली से तुम्हारे संबंध कितने दिनों से थे? हेडली के अलावा और किन-किन सहयोगियों से तुमने 26 /11 हमने से पहले संवाद कायम किया था? हाफिज सईद और अब्दुल रहमान लकवी से तुम्हारा संपर्क कितनी बार हुआ था? पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से तुम्हें कब-कब निर्देश मिल रहे थे? कितनी बार तुमने पाकिस्तान की यात्रा की? मुंबई 26/11 हमलावरों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट करने वालों से कब-कब और कितनी बार तुमने मुलाकात की थी? क्या तुम्हें हथियारों की सोर्सिंग के नेटवर्क का पता था? क्यों समुद्री रास्ते का चयन किया गया? क्या हमलावरों की ट्रेनिंग में तुम भी शामिल थे? और किन-किन शहरों पर हमले की योजना थी? कश्मीर स्थित आतंकी संगठन का और किन-किन देशों में नेटवर्क है जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ हो रहा है? आखिर आतंकियों का मुंबई अटैक का असल मकसद और मुख्य टारगेट क्या था?
अब मुंबई अटैक का सच आएगा सामने
आतंकी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी सफलता है. अब उसका भी हिसाब कसाब की तरह ही होगा. उसके ऊपर जो धाराएं लगी हैं, वे उसे मौत के मुंह तक पहुंचाने के लिए काफी हैं. तहव्वुर राणा आज से 18 दिनों तक मुंबई अटैक का पूरा सच उगलेगा. आतंकी तहव्वुर राणा की वजह से ही मुंबई अटैक हुआ और कसाब समेत आतंकियों ने मायानगरी में कत्लेआम मचाया. इसमें लश्कर, आईएसआई और पाकिस्तान का हाथ है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 07:36 IST