होली के बहाने भैया के ससुराल पहुंचा युवक, गुपचुप साली की भर दी मांग, फिर तो...

5 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 16:39 IST

कई बार आप अनजान होते हैं और अनचाहे भी वही काम इतनी जल्दी और अचानक हो जाता है जिसकी आपको वर्षों तक तैयारी करनी पड़ती है. मुजफ्फरपुर में एक युवक और नवयुवती के साथ ऐसा ही हुआ.युवक होली के बहाने भैया के ससुराल में ...और पढ़ें

होली के बहाने भैया के ससुराल पहुंचा युवक, गुपचुप साली की भर दी मांग, फिर तो...

भैया के सुसुराल साली से मुने पहुंचे युवक की शादी करवाई गई.

हाइलाइट्स

लड़के ने अपने भैया की साली से गुपचुप शादी की.परिजनों को पता चला तो बड़ा हंगामा खड़ा हो गया.बाद में मंदिर में दोनों की विधिवत शादी कराई गई.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग और शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां होली खेलने के बहाने वैशाली के महुआ से एक युवक मुजफ्फरपुर के रोहुआ में अपने भैया के ससुराल पहुंचा. फिर भैया की साली की चुपचाप मांग भर दी, लेकिन जैसे ही इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो हंगामा मच गया. हालांकि, बाद में दोनों परिवार से बातचीत के बाद आपसी सहमति से पड़ोस के मंदिर में विधिवत दोनों की शादी करा दी गई. इस अनोखी शादी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है. यहां होली से दो दिन पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर का रहने वाला राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुडु कुमार के ससुराल होली खेलने पहुंचा था. इसी बीच राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार के चचेरे ससुर की बेटी से गुप चुप तरीके से शादी रचा ली. इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच हंगामा मच गया.

बताया जा रहा है कि इस घटना के सामने आने के बाद परिवार वालों ने तुरंत गांव वालों को इसके बारे में बताया. जिसके बाद आनन-फानन में गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में इस मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया और अंत में निर्णय लिया गया कि अगर दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया है तो उनकी शादी को सामाजिक मान्यता दे देनी चाहिए. इसके बााद युवती के परिजनों ने उस युवक की शादी परिजन और स्थानीय लोगों के समक्ष मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में स्थित विषहर स्थान मंदिर में करवा दिया.

दोनों की शादी जब हो गई तो फिर खुशी का माहौल हो गया. इसके बाद लोग दोनों नवविवाहिता के साथ सेल्फी लेते नजर आए.शादी के बाद लोगों ने बताया कि राकेश कुमार अपने बड़े भाई के ससुराल में होली से दो दिन पूर्व आया था और चोरी छिपे अपने बड़े भाई गुडु के चचेरे ससुर की बेटी से शादी रचा ली थी. इसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी एक मंदिर में करा दी गई.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

March 17, 2025, 16:39 IST

homenation

होली के बहाने भैया के ससुराल पहुंचा युवक, गुपचुप साली की भर दी मांग, फिर तो...

Read Full Article at Source