होली खेलने घर से निकले थे रईस पति-पत्नी, वापस लौटते ही हुए अवाक, अब पुलिस...

2 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 19:05 IST

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ रुपये की चोरी का मामला 24 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया है. लेकिन, चोरी की इस घटना से दिल्लीवालों के होश उड़ गए हैं.

होली खेलने घर से निकले थे रईस पति-पत्नी, वापस लौटते ही हुए अवाक, अब पुलिस...

दिल्ली पुलिस ने कर दिया कमाल.

हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में 1 करोड़ की चोरी सुलझाई.आरोपी नौकर नागार्जुन गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल.चोरी में शामिल रोहित कुमार मलिक भी गिरफ्तार.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ रुपये की चोरी का मामला 24 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया है. लेकिन, चोरी की इस घटना से दिल्लीवालों के होश उड़ गए हैं. दरअसल, 15 मार्च 2025 को शाहदरा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 3-4 दिन पहले एक नौकर नागार्जुन को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा था. होली के दिन 14 मार्च 2025 को संजय गुप्ता पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों के साथ होली खेलने लिए गुड़गांव गए थे. इस दौरान नौकर नागार्जुन को घर पर छोड़ दिया था. लेकिन, 15 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे जब वे अपने शाहदरा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे. जांच करने पर पाया कि नौकर नागार्जुन ने अलमारी और बिस्तरों से लगभग एक करोड़ रुपये के गहने और 6 लाख रुपये नकद चुरा लिए थे.

दिल्ली पुलिस की शिकायत में नौकर ने 5 डायमंड सेट नेकलेस, 5 गोल्ड सेट नेकलेस, 4 गोल्ड चेन, 11 गोल्ड रिंग्स, 4 जोड़ी गोल्ड कंगन और एक स्कूटी (DL6SBC13XX) शामिल थी. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा पुलिस स्टेशन, स्पेशल स्टाफ शाहदरा, एसटीएफ शाहदरा और टीएसटी शाहदरा की कई टीमों को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया. एएसआई सुनील, एएसआई दीपक कुमार, एएसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल रवि और हेड कांस्टेबल अर्चना की टीम ने इंस्पेक्टर मुनिश के नेतृत्व में और एसीपी गुरुदेव सिंह की निगरानी में कड़ी मेहनत की और आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया.

होली के दिन घर में बड़ा कांड
लेकिन, दिल्ली पुलिस को उस नौकर को पकड़ने में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करना पड़ा. जांच में पाया गया कि मकान मालिक ने नौकर की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी. उसने फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था. आरोपी ने 15 जनवरी 2025 को फर्जी दस्तावेजों पर चार सिम कार्ड एक्टिवेट किए थे. लाडो सराय के घनी आबादी वाले इलाके में छापेमारी के बाद आरोपी सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन को गिरफ्तार किया गया.

सोना और चांदी से भरा बैग चोर ले भागा
दिल्ली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक और आरोपी रोहित कुमार मलिक को भी गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 5 डायमंड नेकलेस सेट, 11 गोल्ड कंगन, 10 गोल्ड रिंग्स, 4 गोल्ड चेन, 6 पेंडेंट, 4 प्लास्टिक बॉक्स वाली घड़ियां, 7 चांदी की पायल, 1 डायमंड मंगलसूत्र, 26 बिछुए, 6 चांदी के कड़े, 1 चांदी का ब्रेसलेट, 2 चांदी के सिक्के, 1 चांदी का डमरू, 1 मोती की माला, 1 दरवाजे की चांदी की बंधाई, लगभग 33 हजार रुपये नकद और एक्टिवा स्कूटी (DL6SBC13XX) बरामद की गई.

आरोपी सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन, उम्र 21 वर्ष, जिला बालासोर, ओडिशा का निवासी है. वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था और रोहित के संपर्क में आया. रोहित कुमार मलिक, उम्र 29 वर्ष, जिला बालासोर, ओडिशा का निवासी है और पहले भी इसी प्रकार के मामलों में शामिल रहा है. रोहित कुमार मलिक पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 17, 2025, 19:05 IST

homedelhi-ncr

होली खेलने घर से निकले थे रईस पति-पत्नी, वापस लौटते ही हुए अवाक, अब पुलिस...

Read Full Article at Source