Last Updated:July 25, 2025, 12:55 IST
Airport News: चांगी एयरपोर्ट पर 5 दिनों बाद एक इंडियन पैसेंजर को सिंगापुर पुलिस फोर्स ने अरेस्ट किया है. इस पैसेंजर पर एयरपोर्ट की शॉप्स से लाखों रुपए का सामान चुराने का आरोप है.

हाइलाइट्स
पहले सिंगापुर एयरपोर्ट की शॉप्स में लगाता रहा चक्कर.चुपके से भारतीय पैसेंजर ने कांड को दे दिया अंजामचांगी एयरपोर्ट से फ्लाइट में बोर्ड कर छोड़ दिया देश.Indian Passenger Arrested from Singapore Airport: सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर एक भारतीय पैसेंजर लगातार एक बाद एक दुकान में चक्कर लगाता रहा. करीब 14 दुकानों में चक्कर लगाने के बाद यह पैसेंजर चुपके से फ्लाइट में बोर्ड हो गया. इस दौरान, यह पैसेंजर एक ऐसा कांड कर गया, जिसने सिंगापुर की सिक्योरिटी एजेंसीज ने खलबली मचा दी. करीब 5 दिन की कवायद के बाद इस इंडियन पैसेंजर को सिंगापुर पुलिस फोर्स (एसपीएफ) ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, यह मामला चांगी एयरपोर्ट की 14 दुकानों से लाखों के सामान की चोरी से जुड़ा हुआ है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक शॉप के स्टाफ ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक बैग कम पाया. स्टाफ ने तत्काल इस घटना की जानकारी सिंगापुर पुलिस फोर्स को दी. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सिंगापुर पुलिस ने भारतीय मूल के इस युवक की पहचान की. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर यह भी पता चला कि इस पैसेंजर ने कांड सिर्फ एक शॉप में नहीं किया है, बल्कि उसने एक के बाद एक 14 दुकानों से कीमती सामान चुराया है.
वारदात को अंजाम दे फ्लाइट में हुआ बोर्ड
चोरी हुए सामान में परफ्यूम, सौंदर्य प्रसाधन और बैग शामिल है, जिसकी कीमत करीब 5,136 सिंगापुर डॉलर (SGD) आंकी गई है. भारतीय करेंसी में कीमत करीब 3.5 लाख रुपये के बराबर है. जांच में सिक्योरिटी एजेंसी को यह भी पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह पैसेंजर चुपके से फ्लाइट में बोर्ड हो गया और अपने डेस्टिनेशन एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ कर गया. इस घटना का खुलासा होने के बाद एजेंसीज ने एयरपोर्ट पर इस पैसेंजर को लेकर एलर्ट जारी कर दिया.
और इस तरह हुई आरोपी पैसेंजर की गिरफ्तारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक जून को जैसे ही आरोपी पैसेंजर सिंगापुर एयरपोर्ट वापस पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. आरोपी इंडियन पैसेंजर को चांगी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पैसेंजर के कब्जे से सुरक्षा एजेंसीज ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से किसी भारतीय पैसेंजर को टर्मिनल शॉप्स से चोरी के आरोपी में गिरफ्तार किया गया हो. इससे पहले 7 अप्रैल को इसी तरह के एक मामले में 37 वर्षीय सागर को अरेस्ट किया गया था.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें