1, 2 या 10 नहीं.. AI के तामझाम से बची रहेंगी 40 नौकरियां, इस कंपनी ने खोला राज

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 12:46 IST

AI News: मौजूदा दौर में अपनी नौकरी को एआई से सुरक्षित रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट ने 40 ऐसी नौकरियां बताई हैं, जो एआई के दौर में भी सिक्योर रह सकती हैं.

1, 2 या 10 नहीं.. AI के तामझाम से बची रहेंगी 40 नौकरियां, इस कंपनी ने खोला राजAI News: ह्यूमन इमोशंस और अन्य संबंधित सेक्टर्स की नौकरियां सुरक्षित रहेंगी

हाइलाइट्स

मौजूदा दौर में भी कई सेक्टर AI से बचे रहेंगे.माइक्रोसॉफ्ट की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा.एआई टूल्स और स्किल्स सीखने पर बढ़ाएं फोकस.

नई दिल्ली (AI News). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते असर के बीच लोगों के मन में सबसे बड़ा डर अपनी नौकरी को लेकर है. लेकिन हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की एक रिसर्च ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. दुनिया की टॉप टेक कंपनी की लिस्ट में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्नोलॉजी चाहे जितनी तेज़ी से बढ़ जाए, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें पूरी तरह से ऑटोमेट नहीं किया जा सकता है. इन नौकरियों में ह्यूमन इमोशंस, क्रिएटिविटी और सोशल अंडरस्टैंडिंग सबसे जरूरी होती है, जो AI अभी नहीं दे सकता.

इसी वजह से आने वाले वक्त में ये प्रोफेशन AI के तामझाम से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे. माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खासतौर से जिन 40 नौकरियों का जिक्र हुआ है, उनमें शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक, नर्स, आर्टिस्ट, थेरेपिस्ट और काउंसलर जैसे प्रोफेशन शामिल हैं. इन कामों में केवल टेक्निकल स्किल ही नहीं, बल्कि इंसान से इंसान का जुड़ाव और भावनात्मक समझ भी जरूरी होती है. रिसर्चर्स का कहना है कि भले ही इन क्षेत्रों में कुछ AI टूल्स इस्तेमाल किए जाएं, लेकिन पूरी जिम्मेदारी मशीन नहीं निभा सकती.

एआई की पहुंच से दूर हैं ये 40 नौकरियां

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने एक जरूरी संदेश दिया है कि भविष्य में भी मानवीय क्षमताओं की मांग बनी रहेगी, AI सिर्फ सपोर्ट सिस्टम है, इंसानों का विकल्प नहीं. माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि जो लोग क्रिएटिव सोच, इमोशनल इंटेलिजेंस और सोशल स्किल्स में खुद को मजबूत करेंगे, उनकी नौकरी AI से खतरे में नहीं पड़ेगी. इसलिए नए जमाने में सिर्फ टेक्नोलॉजी सीखना ही नहीं, बल्कि इंसानी हुनर को भी बेहतर बनाना बहुत जरूरी है. नीचे एआई से सुरक्षित 40 नौकरियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं-

ड्रेज ऑपरेटर (Dredge operators) ब्रिज और लॉक टेंडर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर फाउंड्री मोल्ड और कोर मेकर रेल-ट्रैक लेइंग और मेन्टेनेन्स इक्विपमेंट ऑपरेटर पाइल ड्राइविंग ऑपरेटर फ्लोर सैंडर और फिनिशर ऑर्डरलीज़ मोटरबोट ऑपरेटर लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर पेविंग, सरफेसिंग और टैम्पिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर मेड, हाउसहेल्प और हाउसकीपिंग क्लीनर Roustabouts (ऑयल और गैस) रूफर्स गैस कंप्रेसर और गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर हेल्पर – रूफर टायर बिल्डर सर्जिकल असिस्टेंट मसाज थेरेपिस्ट ऑप्थाल्मिक मेडिकल टेक्नीशियन इंडस्ट्रियल ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर फायरफाइटर के सुपरवाइज़र सीमेंट मेसन्स और कंक्रीट फिनिशर डिशवॉशर मशीन फीडर और ऑफबियरर्स पैकेजिंग और फिलिंग मशीन ऑपरेटर मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाले हाइवे मेन्टेनेन्स वर्कर हेल्पर – प्रोडक्शन वर्कर प्रोस्थोडॉन्टिस्ट टायर ठीक करने और बदलने वाले शिप इंजीनियर ऑटोमोटिव ग्लास इंस्टॉलर और उसे ठीक करने वाले ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर (अन्य सभी) एंबाल्मर्स हेल्पर्स – पेंटर, प्लास्टर करने वाले खतरनाक सामग्री हटाने वाले कर्मचारी नर्सिंग असिस्टेंट फ्लेबोटोमिस्ट

इस स्टडी से पता चलता है कि जो जॉब्स अभी एआई से कम प्रभावित हैं, उन्हें भी AI फ्यूचर में कभी ना कभी टच कर सकता है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 12:46 IST

homecareer

1, 2 या 10 नहीं.. AI के तामझाम से बची रहेंगी 40 नौकरियां, इस कंपनी ने खोला राज

Read Full Article at Source