Last Updated:August 03, 2025, 12:46 IST
AI News: मौजूदा दौर में अपनी नौकरी को एआई से सुरक्षित रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट ने 40 ऐसी नौकरियां बताई हैं, जो एआई के दौर में भी सिक्योर रह सकती हैं.

हाइलाइट्स
मौजूदा दौर में भी कई सेक्टर AI से बचे रहेंगे.माइक्रोसॉफ्ट की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा.एआई टूल्स और स्किल्स सीखने पर बढ़ाएं फोकस.नई दिल्ली (AI News). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते असर के बीच लोगों के मन में सबसे बड़ा डर अपनी नौकरी को लेकर है. लेकिन हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की एक रिसर्च ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. दुनिया की टॉप टेक कंपनी की लिस्ट में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्नोलॉजी चाहे जितनी तेज़ी से बढ़ जाए, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें पूरी तरह से ऑटोमेट नहीं किया जा सकता है. इन नौकरियों में ह्यूमन इमोशंस, क्रिएटिविटी और सोशल अंडरस्टैंडिंग सबसे जरूरी होती है, जो AI अभी नहीं दे सकता.
इसी वजह से आने वाले वक्त में ये प्रोफेशन AI के तामझाम से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे. माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खासतौर से जिन 40 नौकरियों का जिक्र हुआ है, उनमें शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक, नर्स, आर्टिस्ट, थेरेपिस्ट और काउंसलर जैसे प्रोफेशन शामिल हैं. इन कामों में केवल टेक्निकल स्किल ही नहीं, बल्कि इंसान से इंसान का जुड़ाव और भावनात्मक समझ भी जरूरी होती है. रिसर्चर्स का कहना है कि भले ही इन क्षेत्रों में कुछ AI टूल्स इस्तेमाल किए जाएं, लेकिन पूरी जिम्मेदारी मशीन नहीं निभा सकती.
एआई की पहुंच से दूर हैं ये 40 नौकरियां
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने एक जरूरी संदेश दिया है कि भविष्य में भी मानवीय क्षमताओं की मांग बनी रहेगी, AI सिर्फ सपोर्ट सिस्टम है, इंसानों का विकल्प नहीं. माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि जो लोग क्रिएटिव सोच, इमोशनल इंटेलिजेंस और सोशल स्किल्स में खुद को मजबूत करेंगे, उनकी नौकरी AI से खतरे में नहीं पड़ेगी. इसलिए नए जमाने में सिर्फ टेक्नोलॉजी सीखना ही नहीं, बल्कि इंसानी हुनर को भी बेहतर बनाना बहुत जरूरी है. नीचे एआई से सुरक्षित 40 नौकरियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं-
इस स्टडी से पता चलता है कि जो जॉब्स अभी एआई से कम प्रभावित हैं, उन्हें भी AI फ्यूचर में कभी ना कभी टच कर सकता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 03, 2025, 12:46 IST