मेडिकल कॉलेज में सीट के नाम पर धोखाधड़ी, 2 शहरों में लाखों की हुई ठगी

10 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 14:58 IST

NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. कोटा और नोएडा में धोखाधड़ी के 2 मामलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अभ्यर्थी डॉक्टर बनने के लिए लाखों रुपये गंवाने के लिए भी तैयार ह...और पढ़ें

मेडिकल कॉलेज में सीट के नाम पर धोखाधड़ी, 2 शहरों में लाखों की हुई ठगीNEET Fraud Case: नीट में पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी आम हो गई है

हाइलाइट्स

नोएडा और कोटा में नीट के नाम पर लाखों की ठगी.केंद्रीय मंत्री से कनेक्शन दिखाकर नोएडा में ठगी.कोटा में दोस्तों ने मेडिकल एडमिशन के नाम पर ठगा.

नई दिल्ली (NEET UG 2025). देशभर में मेडिकल की तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए नीट परीक्षा सबसे बड़ी उम्मीद होती है. लेकिन इसी उम्मीद के नाम पर कुछ लोग ठगी का जाल भी बुन रहे हैं. हाल ही में नोएडा और कोटा से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां नीट पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों से लाखों रुपये ऐंठ लिए गए. इन मामलों ने न सिर्फ अभ्यर्थियों को परेशान किया, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर से भरोसा भी हिलाकर रख दिया.

हर साल लाखों स्टूडेंट्स नीट यूजी जैसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में सालों खपा देते हैं. ऐसे में जब कोई पास कराने का आसान तरीका बताकर जाल बुनता है तो कई बार स्टूडेंट्स और अभिभावक उसकी बातों में आ जाते हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है लेकिन सवाल यह है कि कब तक ऐसे गैंग छात्रों को ठगते रहेंगे और उनकी मेहनत पर पानी फेरते रहेंगे. जानिए नोएडा और कोटा में नीट परीक्षा और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर कैसे फ्रॉड हुआ.

नोएडा में केंद्रीय मंत्री से कनेक्शन दिखाकर लाखों की ठगी

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने नीट पास कराने के नाम पर छात्र और उसके परिवार से लाखों रुपये वसूले. आरोपियों ने खुद को केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हुआ बताया और भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी दिक्कत के परीक्षा पास करवा देंगे. छात्र के पिता ने पहले इंस्टॉलमेंट में रुपये दिए लेकिन जब बार-बार पैसे मांगने के बावजूद कोई रिजल्ट नहीं दिखा तो उन्हें शक हुआ. परिवार ने इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि कथित कनेक्शन सिर्फ एक झांसा था. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में है.

कोटा में दोस्तों ने ही बना डाला फर्जीवाड़े का जाल

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र को उसके ही दोस्तों ने ठग लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और नीट पास कराने के भरोसे में छात्र के दोस्तों ने उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. ठगी का अहसास होने तक काफी देर हो चुकी थी. परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इस घटना ने साबित कर दिया कि कई बार सबसे बड़ा धोखा जान-पहचान वालों से ही मिलता है.

शॉर्टकट के भरोसे नहीं कटेगी जिंदगी

ये दोनों वाकये साबित करते हैं कि आप शॉर्टकट से सक्सेस हासिल नहीं कर सकते हैं. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए मेहनत ही एकमात्र विकल्प है.

आसान रास्तों से बचें: कोई भी अगर कहे कि बिना पढ़ाई या फर्जी तरीके से नीट या कोई बड़ा एग्जाम पास करा देगा तो समझ लें कि वह झांसा दे रहा है. मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सावधानी से करें पैसे का लेन-देन: कभी भी किसी को नकद या बिना रसीद के बड़ी रकम न दें. ऐसे ऑफर या एजेंट से दूरी रखें, जो एडमिशन या एग्जाम पास कराने के नाम पर मोटी रकम मांगते हैं. संदिग्ध कनेक्शन पर न करें भरोसा: अगर कोई खुद को बड़े नेता या अधिकारी से जुड़ा बताए तो पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करें. ऐसे झूठे दावे आमतौर पर ठगी का हिस्सा होते हैं. ऑफिशियल चैनल पर ही करें भरोसा: एडमिशन या परीक्षा से जुड़ी कोई जानकारी या फीस भुगतान हमेशा सरकारी वेबसाइट या मान्यता प्राप्त संस्थान के जरिए ही करें. परिवार और पुलिस को तुरंत बताएं: अगर किसी पर शक हो तो उसे अकेले न निपटाएं. तुरंत परिवार को बताएं और जरूरत पड़े तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 14:57 IST

homecareer

मेडिकल कॉलेज में सीट के नाम पर धोखाधड़ी, 2 शहरों में लाखों की हुई ठगी

Read Full Article at Source