1.36m का Video! देवदूत दिखे चीनी सैनिक, भारतीय जवान बची जान, मगर सवाल भी उठे

6 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 08:15 IST

India Soldier Video: भारत और चीन के रिश्ते बेहद सहज नहीं रहे हैं. लेकिन, LAC से एक ऐसा वीडियो आया है जो इंसानियत में भरोसा करने वालों का भरोसा बढ़ाने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में दुर्गम पहाड़ियों में बेहोश पड़े एक भारतीय जवान की चीनी सैनिक सहायता करते दिख रहे हैं. वे भारतीय जवान को कंधों पर उठाकर ले जाते हैं और उसका इलाज करवाते हैं. फिर उसे भारत को सौंप दिया जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे मानवता मान रहे हैं तो कुछ इसे प्रोपगैंडा बता रहे हैं.

1.36m का Video! देवदूत दिखे चीनी सैनिक, भारतीय जवान बची जान, मगर सवाल भी उठेभारतीय जवाब की सहायता देते चीनी सैनिक. वायरल वीडियो का स्क्रीन ग्रैब.

India Soldier Video: भारत-चीन सीमा पर तनाव की खबरें तो आम हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जो दोनों देशों के सैनिकों के बीच मानवीयता की मिसाल पेश करती है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक भारतीय जवान पहाड़ी इलाके में बेहोश हो गया. ऊंचाई के कारण उसको सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इस मुश्किल घड़ी में चीनी सैनिकों ने दुश्मनी भुलाकर मानवीय आधार पर उसे मेडिकल सहायता प्रदान की. एक्स पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 1.36 मिनट है. इसमें चीनी सैनिक भारतीय जवान की मदद करते दिख रहे हैं. चीनी पक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारी सेना ने मैत्रीपूर्ण रवैया अपनाते हुए भारतीय जवान को चिकित्सा सहायता दी.

यह घटना उन पुरानी यादों को ताजा करती है जब सीमा पर सैनिकों ने एक-दूसरे की मदद की है. हालांकि इतिहास में ज्यादातर उदाहरण भारतीय सेना के हैं– जैसे 2020 में लद्दाख में चीनी सैनिक के LAC पार करने पर भारतीय सेना ने उसे ऑक्सीजन, गर्म कपड़े और भोजन देकर उसकी जान बचाई और बाद में उसे वापस किया. इसी तरह सिक्किम में फंसे चीनी नागरिकों को भी भारतीय जवानों ने सहायता दी थी. लेकिन इस बार चीनी सेना की ओर से भारतीय जवान की मदद की खबर एक सकारात्मक संकेत है. ऊंचाई वाले इलाकों में हाई एल्टीट्यूड सिकनेस या दुर्घटना से बेहोशी आम है और ऐसी स्थिति में त्वरित मदद जीवन बचा सकती है.

On the🇨🇳🇮🇳Chinese-Indian border, an Indian soldier fainted beside a mountain, sustaining serious injuries. Our army, upholding a friendly attitude, provided him with medical assistance

भारत-चीन के बीच तनाव आम बात

वैसे तो भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव की बात आम है, लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों देशों ने रिश्ते सुधारने की कोशिश की है. दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे हैं. इस बीच आई यह खबर सुखद महसूस करवा रही है. इससे पहले 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. उसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध काफी जटिल और तनावपूर्ण हो गए थे. लेकिन, पीएलए की ओर से दिखाई गई यह मानवता विश्वास बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है. ऐसे कदम दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच मौजूदा प्रोटोकॉल में घायल या भटके सैनिकों की मदद और वापसी का प्रावधान है, जो 1996 और 2005 के समझौतों पर आधारित है. यह घटना उन प्रोटोकॉल की जीती-जागती मिसाल है.

हालांकि इस वीडियो को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. बीमार भारतीय जवाब के पैर बंधे हुए थे. ऐसे में एक्स यूजर्स यह पूछ रहे हैं कि यह कैसे हुआ. अगर भारतीय जवाब गश्त करते हुए गिर गया तो उसके पैर क्यों बांधे गए थे. क्या यह मदद वास्तविक मानवीयता है या प्रोपगैंडा का हिस्सा? चीनी पक्ष ने इसे मैत्रीपूर्ण रवैया बताकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है. भारत में कुछ लोग इसे संदेह की नजर से देख रहे हैं क्योंकि LAC पर चीनी अतिक्रमण और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जारी है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 08:08 IST

homenation

1.36m का Video! देवदूत दिखे चीनी सैनिक, भारतीय जवान बची जान, मगर सवाल भी उठे

Read Full Article at Source