1,96,36,82,125 रुपए कैश देकर जुकरबर्ग ने खरीदा वॉशिंगटन का तीसरा सबसे महंगा बंगला, दिखता है ऐसा

3 hours ago

Zuckerberg new home: फेसबुक (मेटा) के मालिक यानी सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में नया आलीशान घर खरीदा है. इस खबर की अधिकारिक पुष्टि हो गई है. वाशिंगटन स्थित मार्क का ये मेंशन लोगों को दूर से अपनी ओर खींचता है. इस महीने की शुरुआत में, इस शहर के इतिहास में वाशिंगटन के तीसरे सबसे महंगे घर की बिक्री की खबर आई तो खरीदार के नाम पर खूब अटकलबाजी हुई थी. कहा जा रहा था कि किसी पूर्व राष्ट्रपति या बिजनेस टाइकून ने इसे खरीदा होगा. अंदरखाने आई खबर एकदम सही थी क्योंकि ये पुराना आलीशान पैलेस राजधानी वाशिंगटन डीसी के नए राजनीतिक ताकतवर खिलाड़ियों में से एक मार्क जुकरबर्ग ने खरीदा है.

 23 मिलियन डॉलर कैश देकर खरीदा

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जुकरबर्ग ने इस घर को अपना बनाने के लिए 23 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 अरब रुपयों की कैश में पेमेंट की. ऐसा आलीशान महल खरीदकर अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को बढ़ाना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. इतनी रकम को जुकरबर्ग के हाथ का मैल माना जा सकता है, क्योंकि जुकरबर्ग की अनुमानित 185 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति का ये एक छोटा सा हिस्सा है. जुकरबर्ग की रियल एस्टेट पहले भी सुर्खियों में रही है, जिसमें हवाई में एक डूम्स डे बंकर (doomsday bunker) और लेक ताहो कंपाउंड (Lake Tahoe compound) को गिना जाता है. 

ये बेशकीमती संपत्तियां उनके वैचारिक और सौंदर्य बोध में आए बदलावों को दिखाती हैं. बीते कुछ सालों में, वे राष्ट्रपति ट्रम्प के आलोचक से MAGA के सहयोगी बन गए हैं. उन्होंने अपनी हुडी और ग्रे टी-शर्ट को छोड़कर एक शियरलिंग जैकेट और एक सोने की चेन पहन ली है. पिछले साल ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद जुकरबर्ग ने पूर्व और भावी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया को अजीबोगरीब बयान दिया था. बाद में वो उनके शपथ ग्रहण में भी शामिल हुए.

Read Full Article at Source