1 करोड़ से ज्यादा कॉपियां, 94 हजार परीक्षक, कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट?

1 month ago

 यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी हो सकता है

UP Board Result Class 10: यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी हो सकता है

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और फिलहाल कॉपियों ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 17:08 ISTEditor picture

नई दिल्ली (UP Board Result 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म हो चुकी है. इसी के साथ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार भी शुरू हो गया है (UP Board 10, 12 Result 2024). इस साल करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 3 लाख से ज्यादा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छोड़ दी थीं.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम कॉपीज का मूल्यांकन 16 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक करते रहें. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा जल्दी खत्म हो गई है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. दोनों कक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च, 2024 को खत्म होने की उम्मीद है.

UP Board Result 2024: क्या अप्रैल में जारी हो जाएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाती हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया जा सकता है. इसके लिए सभी अपडेट्स upmsp.edu.in पर चेक करते रहें. रिजल्ट से जुड़ी फेक न्यूज पर भरोसा न करें.

UP Board Result 2024: कितनी कॉपियों की जांच होनी है?
यूपी बोर्ड 10वीं की 1.76 और 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की काॅपियां चेक करने के लिए 94,802 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. वहीं, इंटरमीडिएट की कॉपियां 52,295 परीक्षक चेक करेंगे. इस हिसाब से कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. पिछले साल 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें:
विदेशी यूनिवर्सिटी में मिल जाएगा एडमिशन, बस पास कर लें ये परीक्षाएं

सिर्फ 1 या 2 नहीं, पूरे 5 तरीकों से चेक कर सकते हैं CBSE बोर्ड रिजल्ट

.

Tags: UP Board, Up board result, UP news

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 17:08 IST

Read Full Article at Source