Last Updated:December 22, 2025, 17:16 IST
Changes From 1st January : नया साल आने वाला है और अपने साथ कई बदलाव भी लेकर आएगा. माना जा रहा है कि इस बार नए साल में बैंकिंग नियमों से लेकर किसानों और कर्मचारियों तक के लिए कई बदलाव होने जा रहे हैं.
नए साल से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. Changes From 1st January 2026 : साल 2025 खत्म होने में अब चंद दिन बाकी हैं और अगले सप्ताह जब 2026 आएगा तो सिर्फ नया साल ही नहीं बदलेगा, बल्कि आपके आसपास बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी. इसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर भी होगा. किसान से लेकर कर्मचारी और युवाओं से लेकर आम आदमी तक पर इस बदलाव का बखूबी असर होने वाला है. इस बदलाव में कई बैंकिंग नियम भी होंगे तो कुछ सोशल मीडिया से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
वैसे तो हर साल कुछ नए बदलाव होते रहत हैं, लेकिन इस बार साल 2026 अपने साथ कई बदलाव लेकर आ रहा है. सरकार लंबे समय से सोशल मीडिया और डाटा को लेकर गंभीर हो रही है और अब नए साल में सोशल मीडिया से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव किया जाएगा. इसी तरह, बैंकिंग के नियम भी लगातार बदलते रहते हैं और इस बार भी जनवरी महीने से आपके बैंक कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं कि इन बदलावों का आपकी जेब और जिंदगी पर क्या असर पड़ सकता है.
बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव
अगले साल क्रेडिट स्कोर अपडेट करने का नियम बदल जाएगा. इससे क्रेडिट स्कोर कंपनियों को हर सप्ताह का डाटा अपडेट करना होगा, जो अभी 15 दिनों पर होता है. एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी सहित तमाम बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरें घटाई हैं, जिसका असर नए साल में दिखेगा. एफडी के रेट में भी बदलाव किया है और जनवरी से इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. बैंकों ने यूपीआई, डिजिटल पेमेंट और पैन-आधार से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है. बैंकों ने अब वॉट्सऐप, टेलीग्राम, सिंग्नल जैसे प्लेटफॉर्म पर सिम के लिंक वेरिफिकेशन को और सख्त बना दिया है. सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने और बैंकिंग के लिए अब आधार-पैन लिंक होना जरूरी होगा, वरना नए साल से सर्विस नहीं मिलेगी.सोशल मीडिया और ट्रैफिक रूल्स
सरकार ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया की तर्ज पर 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर सख्ती जैसे नियम बनाने पर चर्चा करेगी. कई शहरों में डीजल-पेट्रोल कॉमर्शियल वाहनों के एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी. नोएडा और दिल्ली में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पेट्रोल वाहनों से डिलीवरी करने पर प्रतिबंध की तैयारी.सरकारी कर्मचारियों के लिए बदलाव
1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की उम्मीद, क्योंकि 31 दिसंबर को 7वें वेतन आयेाग का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. जनवरी से केंद्रीय और राज्यों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी सैलरी भी बढ़ जाएगी. हरियाणा जैसे राज्यों में पार्ट टाइम और दिहाड़ी मजदूरों की मिनिमम सैलरी बढ़ाने का फैसला होगा.किसानों के लिए क्या बदलेगा
यूपी समेत देश के कई राज्यों में किसानों की आईडी बनाई जा रही है, जो पीएम किसान योजना के तहत किस्त लेने के लिए जरूरी होगा. इसके बिना खाते में पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान फसल बीमा योजना के तहत अब जंगली जानवरों के फसल खराब करने पर भी किसानों को बीमा की राशि दी जाएगी. इसके लिए नुकसान के 72 घंटों के भीतर रिपोर्ट करना जरूरी होगा.आम आदमी के लिए क्या बदलेगा
जनवरी से इनकम टैक्स रिटर्न भरने का नया फॉर्म जारी किया जा सकता है, जिसमें पहले से ही आपकी बैंकिंग और खर्चों की डिटेल भरी होगी. 1 जनवरी से एलपीजी यानी रसोई गैस और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू की जाएंगी. 1 जनवरी को हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव होगा, जिससे एयर टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है.About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 16:17 IST

1 hour ago
