Last Updated:April 28, 2025, 13:55 IST
Bangladeshi immigrants: गुजरात में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग फर्जी दस्तावेजों से गुजरात पहुंचे थे.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF जवान
गुजरात में एक ऐसी बड़ी कार्रवाई हुई है जिसने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है. अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने एक ही रात में 1000 से ज्यादा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अब सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी गैरकानूनी तरीके से गुजरात में रह रहा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने खुद इसकी जानकारी दी और इसे गुजरात पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया. आइए जानते हैं पूरी कहानी आसान और समझने वाली भाषा में.
एक ही रात में चला था बड़ा ऑपरेशन
शनिवार सुबह करीब 3 बजे से अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने एक साथ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान में अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए. पुलिस के जवान पूरी रात मैदान में डटे रहे और एक-एक करके अवैध रूप से रह रहे लोगों को हिरासत में लिया. मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि यह गुजरात पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है और इसे पूरी तैयारी और योजना के साथ अंजाम दिया गया.
‘खुद सामने आ जाओ वरना गिरफ्तारी तय’
गृह राज्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी अवैध तरीके से गुजरात में रह रहे हैं, उनके पास अब सिर्फ दो ही रास्ते हैं – या तो खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें या फिर पकड़े जाने पर सीधे देश निकाला झेलें. सरकार अब किसी भी गैरकानूनी नागरिक को गुजरात में रहने नहीं देगी.
फर्जी दस्तावेज बनवाकर कर रहे थे घुसपैठ
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में प्रवेश किया था. मंत्री ने बताया कि अधिकतर ने पश्चिम बंगाल से नकली पहचान पत्र और कागजात बनवाए थे. इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से वे अलग-अलग राज्यों से होते हुए गुजरात पहुंचे थे और यहां पर छुपकर रह रहे थे. अब पुलिस इन फर्जी दस्तावेजों की भी जांच कर रही है और जिन लोगों ने ये कागजात तैयार किए हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
अवैध नागरिकों के पीछे छुपा था बड़ा खतरा
सरकार ने बताया कि सिर्फ अवैध तरीके से रहना ही समस्या नहीं है, बल्कि कई पकड़े गए लोग नशे के धंधे, मानव तस्करी जैसे अपराधों में भी शामिल पाए गए हैं. मंत्री संघवी ने यह भी बताया कि हाल ही में गिरफ्तार हुए चार बांग्लादेशियों में से दो आतंकवादी संगठन अल कायदा के स्लीपर सेल में काम करते थे इसलिए यह ऑपरेशन केवल अवैध घुसपैठ को रोकने का नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा को मजबूत करने का भी एक जरूरी कदम था.
हर कोने में चलेगा जांच अभियान
गुजरात सरकार ने अब पूरे राज्य में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. हर जिले में पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह अवैध नागरिकों की पहचान करे और तुरंत कार्रवाई करे. साथ ही जो लोग ऐसे अवैध नागरिकों को पनाह देते हैं, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को भी पहले से दिए गए आदेश के अनुसार गुजरात छोड़ने के लिए कहा गया है.
जल्दी होगी देश निकाले की प्रक्रिया
अहमदाबाद के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने बताया कि सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर उनकी नागरिकता की पुष्टि हो रही है. जैसे ही यह साबित हो जाएगा कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं, तुरंत केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ मिलकर देश निकाले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. डीजीपी ने यह भी बताया कि यह ऑपरेशन बहुत ही गोपनीय तरीके से और एक साथ दोनों शहरों में चलाया गया था, ताकि कोई भी अवैध नागरिक बच न पाए.
First Published :
April 28, 2025, 13:54 IST