10 सकेंड में बेघर! आंखों के सामने जमींदोज हो गया 2 भाइयों का 15 कमरों का मकान!

7 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 16:39 IST

Himachal House Landslide Video: मंडी जिले की सराज घाटी में मोबाइल सिग्नल रिस्टोर होते ही तबाही के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ओला गांव में दो भाईयों का दो मंजिला मकान 10 सेकेंड में धराशाही हो गया. 50 लाख से अधिक क...और पढ़ें

10 सकेंड में बेघर! आंखों के सामने जमींदोज हो गया 2 भाइयों का 15 कमरों का मकान!

सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत परवाड़ा के ओला गांव में दो भाईयों का दो मंजिला मकान उनकी आंखों के सामने धराशाही हो गया.

हाइलाइट्स

दो भाईयों का 12 कमरों का घर जमींदोज हुआ.झाबे राम और टहल दास हुए बेघर.मंडी जिले में अब तक 148 घर टूटने की सूचना.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सराज घाटी में जैसे जैसे मोबाइल के सिग्नल रिस्टोर होने लगे हैं. वैसे वैसे अब तबाही के वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आए हैं, जिसमें परिवार की नजरों के सामने उनका घर जंमीदोज हो गया. महज 10 सेकेंड में यह सब कुछ हो गया.

जानकारी के अनुसार, सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गोहर के ग्राम पंचायत परवाड़ा के ओला गांव में दो भाईयों का दो मंजिला मकान उनकी आंखों के सामने धराशाही हो गया. मकान ढहने से झाबे राम और टहल दास पुत्र लेबी राम अब पूरी तरह से घर से बेघर हो गए हैं. घर गिरने की वीडियो भी सामने आई है. इसमें घर का मालिक कहता है कि जो अब हो गया वो हो गया. लेकिन 15 कमरे बनाने में वक्त लगता है. वह कहते हैं कि सारी उम्र लग जाएगी घर बनाने में. एकदम से सारी मेहनत खत्म हो गई है.

झाबे राम ने बताया कि यह घटना बीते रविवार रात की है. पहले पुश्तैनी घर पर खतरा मंडराया और वह रात को ही गिर गया. उसमें जो लोग थे, उन्हें समय रहते निकाल लिया गया था लेकिन गौशाला में बंधी बकरियों को नहीं निकाल पाए और वह सभी काल का ग्रास बन गई. रविवार रात को ही साथ लगते नए घर पर भी खतरा मंडरा गया था जिसके चलते उसे खाली कर दिया गया था. अगले ही दिन नया घर भी देखते ही देखते पूरी तरह से जमींदोज हो गया.

झाबे राम बताते हैं कि नए और पुराने घरों को मिलाकर 15 कमरे थे. झाबे राम ने बताया कि उनका 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. जिंदगी भर मेहनत करके जो सपनों का आशियाना बनाया था वह अब ध्वस्त हो गया है और दोनों परिवार घर से बेघर हो गए हैं. झाबे राम ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पटवारी को दे दी है लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर नहीं आया है. गौरतलब है कि मंडी जिले में अब तक 148 घरों के टूटने की जानकारी प्रशासन ने दी है. फिलहाल, आंकड़ा 500 के करीब पहुंच सकता है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source