10वीं, 12वीं और BA पास वालों को मिल रही है 30000 की नौकरी, बचे हैं कम समय

4 weeks ago

गाजियाबाद. योगी सरकार यूपी के अलग-अलग जिलों में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन शुरू किया है. इसी कड़ी में 21 अगस्त को गाजियाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर में भी एक बड़ा रोजगार मेला लगने वाला है. इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियां 200 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. ऐसे में हाईस्कूल, इंटर और ग्रेजुएट पास बेरोजगार लड़के-लड़कियां 21 अगस्त को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इस रोजगार मेले में 10000 से लकर 30000 तक सैलरी मिलेगा.

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कहा है कि इस रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा कंप्यूटर ऑपोटर, टेली कॉलर, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इसमें नौकरी पाने वालों का वेतनमान 10000 से 30000 रुपया प्रति महीना होगा. ऐसे में अगर आप इस रोजगार मेले में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं.

कोच में पहुंचा GRP, यात्री को अचानक आने लगा पसीना, दूसरा भागा बाथरूम, सभी हुए हैरान

सबसे पहले इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आवेदक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्ट्रेशन करा लें. पंजीकरण के दौरान आवेदक को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा. इसके बाद अभ्यर्थी प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता के बारे में ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे. जब आवेदक के फॉर्म भरने के बाद उसे पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा. यह पंजीकरण संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा. 3 साल तक आवेदक रोजगार मेला में नौकरी के लिए जा सकरता है. अगर इसकी सीमा खत्म हो जाती है तो 15 दिनों के अंदर इसे फिरे से नवीनीकरण करना होगा, अन्यथा यह पंजीकरण रद्द हो जाएगा.

30 हजार की नौकरी बिना किसी शुल्क के
गाजियाबाद में आयोजित रोजगार मेले में अगर आप जाना चाहते हैं तो अब 50 घंटे से भी कम समय बचा है. आप तुरंत ही rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इस रोजगार मेले में आपको 30000 तक नौकरी मिल सकती है. आवेदक इस वेबसाइट पर जाकर Job Seeker पर क्लिक करेंगें. इसके बाद “रोजगार मेला नौकरियों” पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें. सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जाएगा. आवेदक शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपने नौकरी का चयर जल्दी कर लें.

Tags: Ghaziabad News, Job news

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 18:42 IST

Read Full Article at Source