Last Updated:October 28, 2025, 10:06 IST
कुरुक्षेत्र के कर्मवीर सिंह के 9 करोड़ के झोटे युवराज का 23 साल की उम्र में निधन, 29 बार चैंपियन रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देखने आए थे, शूरवीर अब नया चैंपियन है.

कुरुक्षेत्र. हरियाणा में कुरुक्षेत्र के पशुपालक कर्मवीर सिंह के प्रसिद्ध 9 करोड़ रुपए के झोटे युवराज का 23 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. युवराज 29 बार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मेलों में अपनी मुर्रा नस्ल में चैंपियन रहा था और वह लगभग 1500 किलोग्राम वजनी, 9 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा था.

कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा के सुनारियां गांव के किसान कर्मबीर के मालिक कर्मवीर का दावा है कि उसके सीमन (वीर्य) से करीब 2 लाख कटड़े और कटड़ियां पैदा हुईं हैं. युवराज की सालाना कमाई लगभग 80 लाख रुपये तक बताई जाती थी. उसे खरीदने के कई ऑफर आए, लेकिन उसके मालिक कर्मवीर ने हमेशा इनकार कर दिया.

जानकारी के अनुसार, हिसार स्थित राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में युवराज की एक प्रतिमा भी लगाई गई है. मासिक कर्मवीर ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस झोटा पर हर महीने करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता था. उसे रोजाना 20 लीटर दूध, 10 किलो फल, 10 किलो दाना, 6 किलो मटर और हरा चारा खिलाया जाता था. शाम के समय उसे 6 किलोमीटर की सैर कराई जाती थी. रोज तेल से मालिश की जाती थी, ताकि उसका शरीर चमकदार और मजबूत बना रहे.

कर्मवीर ने बताया कि मैं अपने बच्चे की तरह इसे प्यार करता था. इसकी वजह से मेरी पहचान बनी. पंजाब, हरियाणा के अलावा हैदराबाद, पटना, चित्रकूट के अलावा अलग-अलग हिस्सों में गया.

दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद युवराज को देखने के लिए आए थे.उन्होंने बताया कि युवराज के सीमन से हुई कटड़ी पहली बार 14 से 16 लीटर तक दूध देती है. 14 लीटर वाली भैंस 3 से 4 लाख रुपए तक बिकती थी.

कर्मवीर ने बताया कि युवराज के पिता योगराज की भी इसी साल जनवरी में उसकी मौत हो गई थी. वो भी 23 साल के करीब का था. पंजाब में योगराज की काफी डिमांड थी. उन्होंने बताया कि युवराज की मां गंगा की भी मौत हो चुकी है. गंगा ने 24 कटड़े-कटड़ियों को जन्म दिया था.

कर्मवीर ने बताया कि उनके पास युवराज का छोटा भाई शूरवीर है. शूरवीर पूंछ समेत 10 फुट लंबा और करीब 6 फुट ऊंचा है और अभी साढ़े 6 साल का है.

पिछले सप्ताह मेरठ की लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मेले में हिस्सा लिया था और इसमें शूरवीर अपनी नस्ल में चैंपियन बना.

10 hours ago
