रेल किराए में 26 दिसंबर से बढ़ोतरी, पटना से दिल्ली के फेयर में इतने का इजाफा

1 hour ago

Last Updated:December 21, 2025, 12:36 IST

Railway Fare Hike: इंडियन रेलवे ने लंबी दूरी की साधारण ट्रेनों के किराये में एक पैसे प्रति किलोमीटर, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ा हुआ किराया नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में लागू होगा.

रेल किराए में 26 दिसंबर से बढ़ोतरी, पटना से दिल्ली के फेयर में इतने का इजाफामेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी ही अहम खबर है. 26 दिसंबर से रेलवे किराए में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं पर असर डालेगी, जबकि कम दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है. रेलवे के अनुसार, 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन इससे अधिक दूरी तय करने पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा अतिरिक्त देना होगा.

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसका असर यह होगा कि अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे पहले के मुकाबले करीब 10 रुपये ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा.

पटना से दिल्ली के लिए कितना ज्यादा किराया देना होगा?

इसे इस तरह समझ सकते हैं कि पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है, इस तरह नए किराये के लिहाज अब आपको जन साधारण एक्सप्रेस में सफर के लिए 10 रुपये अधिक, जबकि संपूर्ण क्रांति, वंदे भारत और राजधानी जैसी ट्रेनों में 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

रेलवे का कहना है कि इस किराया समायोजन से उसे लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है, जिसका उपयोग परिचालन लागत को संभालने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा. यह नई दरें 26 दिसंबर से प्रभावी होंगी और उसी के अनुसार टिकट बुकिंग की जाएगी.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 21, 2025, 12:20 IST

homenation

रेल किराए में 26 दिसंबर से बढ़ोतरी, पटना से दिल्ली के फेयर में इतने का इजाफा

Read Full Article at Source