Last Updated:December 21, 2025, 16:07 IST
रसीदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए सरकार द्वारा साढ़े 11 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है. इसमें से साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सबस्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही, साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बिजली लाइन बिछाने का कार्य होगा.

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूत और भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते बिजली लोड को संतुलित करने के लिए यह फैसला लिया गया है. बार-बार होने वाले ब्रेकडाउन और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन अतिरिक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्र (सबस्टेशन) का निर्माण कराया जा रहा है. इन नए उपकेंद्रों के शुरू होने से न सिर्फ बिजली आपूर्ति सुचारू होगी, बल्कि गर्मी के मौसम में होने वाली कटौती से भी लोगों को राहत मिलेगी. बिजली विभाग का दावा है कि इससे 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
निर्माण स्थल अधिकारियों ने का निरीक्षण
इसी क्रम में शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के श्रीनवाब हाई स्कूल के पास प्रस्तावित रसीदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण स्थल का मापी कर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विभागीय अभियंताओं और कर्मियों ने जमीन की स्थिति, पहुंच मार्ग और निर्माण से जुड़ी तकनीकी आवश्यकताओं का आकलन किया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के तरियानी प्रखंड के वृंदावन, पुरनहिया प्रखंड के बखार चंडीहा और शहरी क्षेत्र के रसीदपुर में कुल तीन नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
सरकार ने दिया फंड
रसीदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए सरकार द्वारा साढ़े 11 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है. इसमें से साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सबस्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही, साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बिजली लाइन बिछाने का कार्य होगा. इस उपकेंद्र के चालू होने से शहर का विद्युत लोड बंटेगा और वर्तमान में दो-तीन फीडरों पर पड़ने वाला अत्यधिक दबाव कम होगा. इससे तकनीकी खराबी और फाल्ट की घटनाएं घटेंगी तथा बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर हो सकेगी.
10 हजार घरों को मिलेगा सीधा लाभ
नए रसीदपुर उपकेंद्र से रसीदपुर, कुशहर, मोहारी, महुअरिया समेत 50 से अधिक गांवों के लगभग 10 हजार घरों को सीधा लाभ मिलेगा. स्थानीय ग्रामीण धरीछन साह ने बताया कि केवल रसीदपुर गांव के ही 500 से अधिक घरों को नियमित और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों और व्यापारियों को भी बड़ा फायदा होगा. खेतों की सिंचाई, छोटे उद्योग और व्यवसाय निर्बाध रूप से संचालित हो सकेंगे. कुल मिलाकर, तीन नए सबस्टेशन शिवहर जिले के विकास को नई ऊर्जा देने का काम करेंगे.
About the Author
न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें
Location :
Sheohar,Sheohar,Bihar
First Published :
December 21, 2025, 16:07 IST

1 hour ago
