Tallest Rawan Effigy: हरियाणा के पंचकूला में हर साल सेक्टर पांच में इको फ्रेंडली रावण का पुतला जलाया जाता है. इस बार 12 अक्टूबर को रावण दहन होगा और 155 फीट ऊंचा पुतला जलेगा. (Report-Tara Thakur)
01
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक बार फिर से दशहरा उत्सवर पर रावण के पतुले का दहन होगा. यहां पर 155 फीट रावण का पुतला जाएगा.
02
इससे पहले इसकी ऊंचाई 181 फीट थी. लेकिन बीते शनिवार को आंधी की वजह से पुतले का सिर गिर गया था और अब दोबारा इसे बनाया गया है.
03
दरअसल, पंचकूला के सेक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड में हर बार की तरह इस बार भी रावण का पुतला जलेगा. 155 फीट का इको फ्रेंडली रावण का पुतला यहां बनाया गया है.
04
इससे पहले, अम्बाला के बराड़ा के रहने वाले तेजेंद्र चौहान ने 210 फीट का सबसे बड़ा रावण का पुतला इसी मैदान पर बनाया था. इस बार भी इको फ्रेंडली रावण विजयदशमी पर्व के लिए बन कर तैयार हो चुका है.
05
जानकारी के अनुसार, यह रावण करीब 181 फीट का बनाया गया था, लेकिन बीते शनिवार 5 अक्तूबर को यहां पर आंधी आने से रावण का सिर टूट गया था. अब दोबारा से इसका निर्माण किया गया और इसकी ऊंचाई घट कर 155 फीट रह गई है.
06
12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाना है और हजारों की संख्या में लोग इस 155 फीट के रावण को देखने के लिए पहुंचेंगे. इस पुतले पर 25 लाख रुपये का खर्च आया है. हालांकि, दन से पहले ही शालीमार ग्राउंड में 155 फीट के रावण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और स्कूली बच्चे भी पहुंच रहे है.
07
शालीमार मॉल से पीछे इसी ग्राउंड पर कुछ साल पहले 210 फीट का रावण बनाया गया था और वह विश्व का सबसे बड़ा रावण था और इस बार भी भी रावण बनाया गया है. अंबाला के बराड़ा में रहने वाले तेजेंद्र चौहान की ओऱ से कारीगरों के साथ मिलकर रावन का पुतला बनाया गया है.
08
फिलहाल, लोगों यहां पर सेल्फी और फोटों खींच रहे हैं. पिछले चार महीनों से 25 लोगों की टीम बनाने में लगी है. तमिलनाडु के शिव काशी से लाए ग्रीन पटाखे भरे गए हैं.