Last Updated:November 04, 2025, 16:36 IST
Coimbatore Gang Rape Race: तमिलनाडु के कोयंबटूर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. तीन युवको में से दो सगे भाई है. पुलिस के मुताबिक महिला अपने दोस्त के साथ कार में बैठी थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. युवक के दोस्त पर दरांती से हमला किया गया.
इस मामले से तमिलनाडु की राजनीति में उबाल आ गया है. नई दिल्ली. तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार रात हुई हैवानियत की वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. घटना के पीछे जो साजिश सामने आई उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। अब यह जानकारी सामने आ रही है क तीनों आरोपियों में से दो सगे भाई हैं और एक दूर का रिश्तेदार हैं। आरोपियों की पहचान थवासी, कार्तिक और कलिस्वरन के रूप में हुई। वारदात के वक्त रविवार रात वो नशे में थे। तभी उन्होंने एक कॉलेज छात्रा और उसके दोस्त पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक यह घटना रात करीब 10:40 बजे की है, जब पीड़िता अपने दोस्त के साथ एयरपोर्ट के पास कार में बैठी थी.
पहले शीशी से फोड़ा कार का शीशा
तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और कार का शीशा पत्थर से तोड़ दिया. उन्होंने छात्रा के दोस्त पर दरांती (sickle) से हमला किया और लड़की को जबरन कार से बाहर खींचकर अपने साथ ले गए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया. रात करीब 11:20 बजे पीड़िता के दोस्त ने किसी तरह पुलिस को कॉल किया, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तीनों आरोपी दीवार फांदकर भाग चुके थे. अगले दिन पुलिस ने पीड़िता और उसके दोस्त के बयान दर्ज किए और रातभर तलाशी अभियान चलाया.
पैर पर गोली मारकर दरिंदों को पकड़ा
मंगलवार सुबह तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन गिरफ्तारी के दौरान वे फरार होने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली मार दी. तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पहले से ही हत्या और चोरी के मामलों में लिप्त थे, जिनमें से दो हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे.
तमिलनाडु की सियासत में उबाल
इस दर्दनाक घटना ने तमिलनाडु की राजनीति को हिला दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की सरकार पर कानून-व्यवस्था की नाकामी का आरोप लगाया है. भाजपा ने कोयंबटूर में विरोध प्रदर्शन किया और राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की. पार्टी ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों की भारी कमी के कारण अपराध बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन ने घटना को अमानवीय और निंदनीय बताया और पुलिस को आदेश दिया है कि एक महीने के भीतर चार्जशीट दायर की जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 04, 2025, 16:36 IST

                        4 hours ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        