कोच्चि: एक वीरान महल, सालों से जहां कोई आता-जाता नहीं था, वहां कुछ ऐसा मिला जिससे सबके होश उड़ गए. इस डारावने से घर में एक फ्रिज रखा हुआ था, जिसमें छिपे थे सारे रहस्य. दरअसल, ये कोई फिल्मी कहानी की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि एक असल घटना है. चुट्टनिकारा के एरुवेली ईस्ट इलाके में सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. पैलेस स्क्वायर की 14 एकड़ जमीन पर स्थित एक पुराना घर, जो पिछले 20 सालों से बंद पड़ा था, पुलिस जांच के केंद्र में आ गया. स्थानीय निकाय सदस्य इंदिरा धर्मराजन ने इस घर में असामाजिक गतिविधियों की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत की. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें एक टूटी हुई फ्रिज में मानव खोपड़ी और कंकाल के हिस्से मिले.
फॉरेंसिक जांच से हुआ खुलासा
पुलिस ने तुरंत खोपड़ी और कंकालों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जांच के लिए सौंप दिया. प्राथमिक जांच में सामने आया कि ये हड्डियां कई महिलाओं की हो सकती हैं और इन पर मिले निशानों से संकेत मिलता है कि उनका उपयोग शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए किया गया होगा. हालांकि, इन हड्डियों की सटीक उम्र और प्रकृति का पता लगाने के लिए विस्तृत फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
डॉक्टर के घर में कंकाल कैसे पहुंचे?
इस घर के मालिक एक डॉक्टर हैं, जो लंबे समय से वहां नहीं रहते. पुलिस ने डॉक्टर, उनके परिवार और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हड्डियां इस घर तक कैसे पहुंचीं.
पुराने घर में अंधेरा रहस्य
यह घर पिछले दो दशकों से उपयोग में नहीं था, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिलते रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना को अप्राकृतिक मौत का मामला मानकर केस दर्ज किया है.
क्या है सच्चाई?
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग भी इस रहस्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हड्डियां किसी अपराध का हिस्सा हैं या फिर किसी पुराने शैक्षणिक प्रयोग का अवशेष. पुलिस की जांच से ही इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकेगा.
Tags: Crime News, Kerala, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 11:49 IST