हाइलाइट्स
पटना में खुलेंगे तीन नए फाइव स्टार होटल, नीतीश सरकार ने शुरू की प्रक्रिया. पटना में तीन फाइव स्टार होटलों के लिए बिहार सरकार ने जारी कर दिया टेंडर.
पटना. बिहार में पर्यटन उद्योग का विस्तार होता जा रहा है. गुरु गोविंद सिंह की जन्मभूमि होना बिहार के लिए गौरव की बात है. वहीं, गया, सीतामढ़ी और राजगीर जैसे धार्मिक पर्यटक स्थल, तीर्थ पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से नालंदा में राजगीर नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज और खेल अकादमी, नवादा में ककोलत जलप्रपात, कैमूर जिले की पहाड़ियां और झरने और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जैसे टूरिस्ट प्लेस लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन, बिहार में अभी तक बेहतर सुविधा वाले होटलों की कमी खल रही है. अब बिहार सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर होते औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए फाइव स्टार होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए ई-टेंजर जारी किया जा चुका है.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में लोक निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल के तहत 3 फाइव स्टार होटल बनाए जाएंगे. पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने होटल के निर्माण के लिए डेवलपर्स को चुनने के लिए ई-निविदा प्रकाशित की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. टेंडर के लिए दास्तावेज के साथ 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं. निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2025 है और तकनीकी बिड 11 फरवरी, 2025 है.
बता दें कि राजधानी पटना में वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की डेढ़ एकड़ जमीन पर कम से कम 100 कमरे वाला एक होटल बनाया जाएगा. वहीं, बांकीपुर (गांधी मैदान के उत्तरी छोर) बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ जमीन पर 150 कमरे का और इसी तरह वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित सुल्तान पैलेस की 4.89 एकड़ भूमि पर भी 150 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा. शेष जमीन पर 4 स्टार होटल के निर्माण का भी ऑप्शन रहेगा, लेकिन यह कंपलसरी नहीं है.
एआई से जेनरेट फाइव स्टार होटल की तस्वीर.
यहां यह भी बता दें कि वर्ष 2024 में 10 सितंबर को नीतीश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी. अब टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज का अधिकार दिया जाएगा. प्रारंभिक 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत यानी रिन्यूअल किया जा सकेगा.
दरअसल, बिहार सरकार का मानना है कि, इन तीन नए फाइव स्टार होटलों का निर्माण किए जाने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. आधुनिक निर्माण के साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा.
Tags: Bihar latest news, Five Star Hotel, Nitish Government
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 19:47 IST