क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस? महात्मा गांधी से है ये कनेक्शन

13 hours ago

Pravasi Bharatiya Divas : भारत में हर साल नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से प्रवासी भारतीयों के सम्मान में सम्मेलन और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में मनाया जा रहा है, जो 10 जनवरी तक चलेगा.

प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का मकसद भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिन्हित करना है. हर साल प्रवासी भारतीय दिवस का एक थीम होता है. इस साल थीम, ‘विकसित भारत के लिए प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है. इस साल के प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए 50 से अधिक देशों में रह रहे भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?

प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को ही इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 1915 में इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अफ्रीका से भारत वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया. प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर विदेशों में उपलब्धियां हासिल करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया जाता है.

कब से मनाया जा रहा है प्रवासी भारतीय दिवस?

प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. हालांकि, तब यह हर साल नहीं मनाया जाता था. साल 2015 से इसे दो साल पर बनाने का फैसला किया गया. इसके बाद साल 2023 से इसे हर साल मनाने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें 

GATE 2025 :डियर इडली चटनी नो सांभर… गेट अभ्यर्थी को आया ईमेल, हो गया वायरल

Management Courses: 12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, 3 साल में लग जाएगी नौकरी, लाखों में मिलेगी सैलरी

Tags: Education news, General Knowledge

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 08:08 IST

Read Full Article at Source