भांजी ने बॉयफ्रेंड से की शादी तो मामा ने किया कांड, खतरे में पड़ी लोगों की जान

10 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

भांजी ने बॉयफ्रेंड से की शादी तो गुस्से से लाल मामा ने कर दिया कांड, खतरे में पड़ी रिसेप्शन में आए लोगों की जान

कोल्हापुर. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. एक शख्स की भांजी ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की तो मामा ने एक भयानक कदम उठाया. उसने अपनी भांजी की शादी में आए सभी लोगों को जान से मारने की कोशिश की. खबरों के मुताबिक आरोपी मामा ने रिसेप्शन में बन रहे खाने में जहर मिलाया. पर लोगों ने आरोपी को खाने में जहर मिलाते हुए देख लिया. जिसके बाद सबका खाना रोक दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने अपनी पसंद से 15 दिसंबर को शादी की थी.

रिसेप्शन कल शाम को कोल्हापुर में रखा गया था. बहरहाल खाने में जहर मिलाने के बावजूद समय रहते जानकारी मिलने से कई लोगों की जान बच गई. पुलिस ने बताया कि मामा ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में कथित तौर पर घुसकर मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में इसलिए जहर मिला दिया, क्योंकि वह उसकी शादी के खिलाफ था. हालांकि किसी भी इंसान ने उस खाने को नहीं खाया और उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को पन्हाला तहसील के उतरी गांव में हुई, जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

पन्हाला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश कोंडुभैरी ने बताया कि उतरी गांव निवासी महेश पाटिल और महिला के मामा के रूप में पहचाने गए शख्स के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, महिला आरोपी के घर पर ही पली-बढ़ी थी.

Tags: Food, Wedding Ceremony, Wedding Function

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 15:54 IST

Read Full Article at Source