केजरीवाल के ड्रीम स्‍कीम पर रोड़ा, जिसे बताया मास्‍टरस्‍ट्रोक, उसी पर ग्रहण

10 hours ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

केजरीवाल की ड्रीम स्‍कीम के रास्‍ते में नया रोड़ा, जिसे बताया जा रहा मास्‍टरस्‍ट्रोक, उसी पर लग गया ग्रहण

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

अरविंद केजरीवाल के ड्रीम स्‍कीम की राह में नया रोड़ा आ गया है.अरविंद केजरीवाल के ड्रीम स्‍कीम की राह में नया रोड़ा आ गया है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्‍ली में चुनाव प्रचार अभियान भी चरम पर पहुंच गया है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की लाखों पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर करने की योजना की घोषणा की थी. इस स्‍कीम को मुख्‍यमंत्री मह‍िला सम्‍मान योजना का नाम दिया गया था. इसके लिए बकायदा रिजस्‍ट्रेशन भी शुरू किया गया था. दिल्‍ली सरकार के विभिन्‍न विभागों की ओर से ऐसी किसी स्‍कीम का खंडन किया गया था. अब केजरीवाल के ड्रीम स्‍कीम का मामला दिल्‍ली हाईकोर्ट में भी पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने इसपर बड़ा निर्देश दिया है.

दिल्ली में AAP के चुनावी वादे को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मामला सामने आया है. दिल्‍ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में महिलाओं को हर महीने ₹2100 दिए जाने के आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट चुनाव याचिका के मेंटेनेबिलिटी पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने पूछा कि इस मुद्दे पर चुनाव याचिका कैसे सुनवाई योग्य है? हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को मामले में जनहित याचिका दायर करने को कहा है. जस्टिस ज्योति सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई हुई.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 21:42 IST

Read Full Article at Source